आपको ये चार सेकेंड के अंदर इस चैलेंज को पूरा करना है। अगर आप ये काम कर लेते हैं तो आपके पास ना सिर्फ बाज जैसी नजरें हैं, बल्कि आपका आईक्यू लेवल भी दूसरों से काफी बेहतर हैं। ये उनक 1 फीसदी लोगों में हैं जो इस तस्वीर में से सैंडविच चार सेकेंड के अंदर ढूंढने में कामयाब रहे।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: घास में छिपा बैठा है खूंखार टाइगर, 7 सेकेंड में खोज लिया तो बन जाएगा रिकॉर्ड क्या है तस्वीर में?
ये एक ऑप्टिकल इल्यूजन की तस्वीर है। इस तस्वीर में आपको पहली नजर में एक किचन यानी रसोई घर दिखाई दे रहा है। किचन में आम तौर पर जिस तरह की चीजें होती हैं, वहीं इस तस्वीर में भी रखी हुई है।
बर्तन से लेकर अन्य सामान तक। लेकिन आपका चैलेंज है सैंडविच को ढूंढ निकालना। तो समझ जाइएगा कि आपकी आंखें और दिमाग दोनों बहुत तेज हैं।
सैंडविच को ढूंढने के लिए आपको अपने दिमाग के घोड़े तेजी से दौड़ाने पड़ेंगे। इसके बाद ही आप उसे खोज पाएंगे।
यहां रखा है सैंडविच
जब आप तस्वीर को गौर से देखेंगे तो आपको किचन के प्लेटफॉर्म पर सैंडविच नजर आ जाएगा। ये सैंडविच मल्टिग्रेन ब्रेड का बना है, इस वजह से वो प्लेटफॉर्म के रंग से मेल खाता हुआ है। यही कारण है कि आसानी जर नहीं आता है।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: दावा है 5 सेकेंड के अंदर इस तस्वीर में छिपे जानवर नहीं खोज पाएंगे आप, पैनी नजर वाले भी हुए फेल