scriptफेक अलर्ट: पुलिस ने की JNU छात्र की पिटाई? सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये बड़ा दावा | old photo from kashmir shared as jnu students | Patrika News
हॉट ऑन वेब

फेक अलर्ट: पुलिस ने की JNU छात्र की पिटाई? सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये बड़ा दावा

वायरल हो रही हैं तस्वीरें
लोग काफी शेयर कर रहे हैं फोटो

Nov 26, 2019 / 05:10 pm

Prakash Chand Joshi

jnu

नई दिल्ली: जेएनयू ( JNU ) विवाद इन दिनों काफी चर्चा में है। फीस बढ़ोतरी जैसे कई चीजों को लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है। इसी बीच सोशल मीडिया पर भी इसको लेकर कई चीजें शेयर की जा रही है और साथ ही कई दावे भी किए जा रहे हैं। ऐसा ही एक दावा जेएनयू छात्र की पिटाई को लेकर किया जा रहा है।

jnuu.jpg

इस मां का ये वीडियो लोगों को कर रहा है भावुक, आपने देखा क्या…

ये है वो दावा

फेसबुक यूजर Pankaj Chavda ने एक युवक की तस्वीर शेयर की जिसकी पीठ पर मारने-पीटने के निशान बने हैं। इसी तस्वीर के ऊपर टेक्स्ट लिखा है, ‘JNU का क्या हाल बना दिया है। जहां बच्चे अपने करियर बनाने हेतु शिक्षा लेने जाते हैं। मगर तकलीफ ये कि JNU के विद्यार्थी सही और गलत समझने लगे हैं और मनुवादियों की नीति के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसलिए आज उनका यह हाल है।’

jnuu1.jpg

सच भी आ गया सामने

पड़ताल में हमने पाया कि जिस तस्वीर को जेएनयू छात्र का बताया जा रहा है, वो फोटो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों द्वारा पीटे गए एक शख्स की है। इस तस्वीर को साल 2016 में भी शेयर किया गया था। उस वक्त इस तस्वीर को लेकर कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद हिंसा छिड़ी थी। हमें पड़ताल में गूगल पर कई आर्टिकल मिले, जिसमें पता चला कि ये तस्वीर जम्मू-कश्मीर की है। ऐसे में पाया गया कि ये तस्वीर फेक और पूरी तरह गलत है, जिसके द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है।

Hindi News / Hot On Web / फेक अलर्ट: पुलिस ने की JNU छात्र की पिटाई? सोशल मीडिया पर किया जा रहा है ये बड़ा दावा

ट्रेंडिंग वीडियो