इस मां का ये वीडियो लोगों को कर रहा है भावुक, आपने देखा क्या…
ये है वो दावा
फेसबुक यूजर Pankaj Chavda ने एक युवक की तस्वीर शेयर की जिसकी पीठ पर मारने-पीटने के निशान बने हैं। इसी तस्वीर के ऊपर टेक्स्ट लिखा है, ‘JNU का क्या हाल बना दिया है। जहां बच्चे अपने करियर बनाने हेतु शिक्षा लेने जाते हैं। मगर तकलीफ ये कि JNU के विद्यार्थी सही और गलत समझने लगे हैं और मनुवादियों की नीति के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। इसलिए आज उनका यह हाल है।’
सच भी आ गया सामने
पड़ताल में हमने पाया कि जिस तस्वीर को जेएनयू छात्र का बताया जा रहा है, वो फोटो जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में सुरक्षाबलों द्वारा पीटे गए एक शख्स की है। इस तस्वीर को साल 2016 में भी शेयर किया गया था। उस वक्त इस तस्वीर को लेकर कश्मीर में आतंकी बुरहान वानी की मौत के बाद हिंसा छिड़ी थी। हमें पड़ताल में गूगल पर कई आर्टिकल मिले, जिसमें पता चला कि ये तस्वीर जम्मू-कश्मीर की है। ऐसे में पाया गया कि ये तस्वीर फेक और पूरी तरह गलत है, जिसके द्वारा अफवाह फैलाई जा रही है।