छोटी सी नौकरी में गांव की 18 महिलाओं की तमन्ना की पूरी, तीर्थदर्शन करने के लिए हवाई जहाज से भेजा
इस खतरनाक वायरस को लेकर भारत सरकार ने लोगों को सावधानी बरतने को कहा है। इन सब के बीच एक फलवाले (fruit vendor) भी कोरोना वायरस (coronavirus ) के प्रति लोगों को जागरूक करने में मदद कर रहा है। दरअसल, इस शख्श का नाम भारत नाथ (Bharat Nath) है। 61 साल के भारत नाथ (Bharat Nath) को भारत की हमेशा चिंता सताती है। ओडिशा के एक गांव के रहने वाले भारत अपने ग्राहकों और स्थानीय लोगों को कोरोना वायरस (coronavirus ) से बचने के लिए उपाए बता रहे हैं। इतना ही नहीं वे पैम्फलेट और अखबारों की कटिंग का उपयोग वह कर रहे हैं जिसमें क्या करें और क्या न करें कोरोना वायरस से बचने के लिए बताया हुआ है।कोरोनावायरस पर की गई भविष्यवाणी हुई सच, 12 साल पहले लिखी गई किताब हो रही वायरल
भारत नाथ (Bharat Nath) सड़क किनारे फल बेचते हैं। इसके साथ-साथ वे अपने आस पास के लोगों को इस वायरस से बचने के उपाय भी बताते हैं। वे किताबों और अखबार की कटिंगों के जरिए लोगों को छींकने और खासने के सही तरीकों के बारे में बताते हैं। उन्हें नियमित रूप से हाथ धोने और हेल्थ एजेंसियों द्वारा जारी मानक वाले मास्क पहनने की सलाह देते हैं। इतना ही नहीं भारत लोगों से मांस और मछली को इस समय ना खाने की हिदायत भी देते हैं।