ताली बजाते ही ऊपर आ जाता है कुंड का पानी, वैज्ञानिक भी नहीं सुलझा पाए ये पहेली, देखें वीडियो
झारखंड के बोकारो से मात्र 27 किलोमीटर दूर स्थित दलाही कुंड में ताली बजाते ही ऊपर आ जाता है पानी। यह कुंड गर्मियों में ठंडा और सर्दियों में गर्म पानी देता है। लोग बताते हैं कि इस कुंड का पानी हमेशा उबलता हुआ नजर आता है। वैज्ञानिकोंं ने इस कुंड को लेकर बहुत सारे रिसर्च किए लेकिन वह आज तक नहीं पता लगा कि ताली बजाने पर कुंड का पानी ऊपर कैसे आता है। मान्यता है कि इस कुंड पर जो मन्नत मांगता है उसकी मनोकामना जरूर पूरी होती है। इसमें नहाने वाले शख्स को कभी चर्म रोग जैसी घातक बीमारी नहीं होती।