scriptमुकेश अंबानी का बटुआ रहता है खाली, बिना कार्ड और कैश के ऐसे करते हैं पेमेंट | Mukesh Ambani Does not Keep Wallet and Cash To Himself, Know more | Patrika News
हॉट ऑन वेब

मुकेश अंबानी का बटुआ रहता है खाली, बिना कार्ड और कैश के ऐसे करते हैं पेमेंट

Mukesh Ambani Wallet :अंबानी ने एक इंटरव्यू में खुद किया था इस बात का खुलासा
मुकेश अंबानी के लिए पैसा नहीं करता है मैटर, कहते हैं छिन जाती है आजादी

Dec 29, 2019 / 11:18 am

Soma Roy

Mukesh Ambani Wallet

Mukesh Ambani Wallet

नई दिल्ली। यूं तो मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) देश के सबसे अमीर इंसानों में से एक है। उनके पास शान-ओ-शौकत की सारी चीजें मौजूद हैं। ऐसे में सबको लगता होगा कि उनकी जेब या वॉलेट हमेशा रुपयों से भरी होती होगी। मगर आप ये बात जानकर हैरान रह जाएंगे कि अंबानी का वॉलेट (wallet) हमेशा खाली रहता है। उनके पास ना तो कोई एटीएम होता है और न ही अन्य कार्ड्स।
2 लाख से भी ज्यादा है मुकेश अंबानी के ड्राइवर की सैलरी, नौकरी के लिए पास करनी होती कठिन परीक्षा

लोग सोचते हैं कि उनके पास कैश की तो भरमार रहती होगी। मगर मुकेश अंबानी के पास कैश तक नहीं रहता है। ऐसे में वो किसी भी चीज का पेमेंट कैसे करते हैं ये सोचने वाली बात है। ऐसे में अंबानी ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके लिए पैसा मायने नहीं रखता है। वे बचपन से पैसे अपनी जेब में रखते थे। वे बटुआ या वॉलेट नहीं रखते हैं। वही आदत उनकी अभी भी है।
eating.jpeg
अंबानी ने इस बात का भी खुलासा किया कि वे खाने के बेहद शौकीन हैं। इसलिए वो सड़क किनारे खड़े ठेले (street food) पर खड़े होकर भी खाना खा लेते हैं। ऐसे में उनका पेमेंट उनके साथ चल रहे लोग करते हैं क्योंकि अब वे अपने पास कैश भी नहीं रखते हैं। अंबानी का मानना है कि पैसा रखने से व्यक्ति की फ्लेक्सिबिल्टी खत्म हो जाती है।

Hindi News / Hot On Web / मुकेश अंबानी का बटुआ रहता है खाली, बिना कार्ड और कैश के ऐसे करते हैं पेमेंट

ट्रेंडिंग वीडियो