इसलिए हो रही है धोनी की तारीफ
दोनों टीमों के बीच खेले गए मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की। वहीं महेंद्र सिंह धोनी ( MS Dhoni ) ने विकेटकीपिंग की जैसा की वो अमूमन करते हैं, लेकिन इस बार उनके ग्लव्स देखकर हर कोई देखता रह गया। माही ने भारतीय सेना के सम्मान में उनकी एक खास निशानी को पहना। उनके ग्लव्स पर बलिदान चिन्ह बना हुआ था। दरअसल, ये चिन्ह भारतीय सेना की एक स्पेशल फोर्सेज की टीम का है, जिन्हें पैरा कमांडो कहा जाता है। पैरा कमांडो की टीम दुश्मन को उनके घर में घुसकर मारती है।
लोग कर रहे हैं तारीफ
ट्विटर पर ‘Shiv Aroor’ ने महेंद्र सिंह धोनी की एक फोटो शेयर की। ये फोटो साउथ अफ्रीका ( South Africa ) के साथ खेले गए मैच की फोटो है। इस फोटो में साफ देखा जा सकता है कि धोनी ने जो ग्लव्स पहने हैं उन पर बलिदान चिन्ह बना हुआ है। इस फोटो के साथ कैप्शन में लिखा हुआ है ‘धोनी के दस्ताने पर भारतीय पैरा स्पेशल फोर्सेज का रेजिमेंटल डैगर प्रतीक चिन्ह है।’ इसके बाद इस ट्वीट को लोग जमकर शेयर कर रहे हैं। अब तक इस ट्वीट को 14 हजार से ज्यादा लोग लाइक और साढ़े तीन हजार से ज्यादा लोग इस पर रीट्वीट कर चुके हैं। साथ ही लोग धोनी की जमकर तारीफ भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा ‘धोनी को सैल्यूट है।’ वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा ‘कूल-कूल’।