scriptशौक पूरा करने के लिए 5 दिन के मामूस को बेचा, मां ने 3 लाख रुपए में किया सौदा | mother sells her five day old baby boy for 3 lakh | Patrika News
हॉट ऑन वेब

शौक पूरा करने के लिए 5 दिन के मामूस को बेचा, मां ने 3 लाख रुपए में किया सौदा

अपना शौक पूरा करने के लिए एक कलयुगी मां ने अपने नवजात का सौदा कर डाला। अपनी भद्दी नाक को सुंदर बनवाने के लिए एक कपल से 3,000 पाउंड यानि 2 लाख 83 हज़ार से भी ज्यादा रकम में सौदा किया। अचानक बच्चे की तबीयत हो गई और अस्पताल ले जाने पर इसका खुलासा हुआ है।

Jul 13, 2022 / 11:24 am

Shaitan Prajapat

shameless mum

shameless mum

मां से बढ़कर इस दुनिया में कोई भी रिश्ता नहीं होता है। एक वही है जो निस्वार्थ अपने बच्चे से प्यार करती है। अपने जिगर के टूकड़े के लिए वह पूरी दुनिया से लड़ सकता है, लेकिन अपनी संतान पर जरा सी भी आंच नहीं आने देती है। लेकिन एक रूस की महिला ने मां के रिश्ते को शर्मसार कर दिया। अपना शौक पूरा करने के लिए महिला ने चंद रुपए में अपने पांच दिन के मासूम को बेच डाला। इन पैसों से वह अपनी भद्दी नाक को सुंदर बनवा चाहती थी। खूबसूरती में निखार लाने के लिए अपने 5 दिन के बच्चे को अनजान लोगों को बचे दिया। पुलिस बच्चे को खरीने वाले कपल और उसकी मां का गिरफ्तार कर लिया है।

3,000 पाउंड में हुई डील
यह घटना दक्षिणी रूस के डागेस्तान की है। स्थानीय मीडिया महिला ने अपने नवजात बच्चे का 3,000 पाउंड यानि 2 लाख 83 हज़ार से भी ज्यादा रकम में सौदा किया। महिला को पहली किश्त के रूप में 25 हजार दिए गए थे। बेचने के बाद बच्चा बीमार पड़ गया था। कपल उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, तो उनसे जन्म प्रमाण पत्र के साथ मेडिकल रिपोर्ट मांगी। बच्चे को खरीदने दंपत्ति यह जानकारी नहीं दे पाए।

यह भी पढ़ें

दुनिया की सबसे महंगी फ्रेंच फ्राइज, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग



भद्दी नाक को बनना चाहती थी सुंदर
अस्पताल के कर्मचारियों को कपल पर शंक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। जब बच्चे को खरीदने वाले कपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने सारा राज उगला। आरोपी मां को 1,370 पाउंड यानि 1 लाख 29 हजार रुपए अगले महीने देने थे। जिससे वो नोज जॉब कराके अपनी भद्दी नाक को सुंदर बनाना चाहती है।

यह भी पढ़ें

पायलट ने हाईवे पर उतार दिया प्लेन, इधर-उधर भागती नजर आई गाड़ियां, देखें वीडियो




पुलिस कर रही है मामले की जांच
रशियन फेडरेशन की इंवेस्टिगेटिव कमेटी ने बताया कि इस मामले में आरोपी मां के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई। महिला ने 25 अप्रैल, 2022 को बच्चे को जन्म दिया था। 30 अप्रैल को उसको अस्पताल से छुट्टी मिली। इसके बाद उसे अपने बच्चो को बचे दिया और पहली किश्त के पैसे ले लिए। बाकी की किश्तें उसे बाद में मिलने वाली थी।

Hindi News / Hot On Web / शौक पूरा करने के लिए 5 दिन के मामूस को बेचा, मां ने 3 लाख रुपए में किया सौदा

ट्रेंडिंग वीडियो