3,000 पाउंड में हुई डील
यह घटना दक्षिणी रूस के डागेस्तान की है। स्थानीय मीडिया महिला ने अपने नवजात बच्चे का 3,000 पाउंड यानि 2 लाख 83 हज़ार से भी ज्यादा रकम में सौदा किया। महिला को पहली किश्त के रूप में 25 हजार दिए गए थे। बेचने के बाद बच्चा बीमार पड़ गया था। कपल उसे लेकर अस्पताल पहुंचा, तो उनसे जन्म प्रमाण पत्र के साथ मेडिकल रिपोर्ट मांगी। बच्चे को खरीदने दंपत्ति यह जानकारी नहीं दे पाए।
दुनिया की सबसे महंगी फ्रेंच फ्राइज, कीमत सुनकर रह जाएंगे दंग
भद्दी नाक को बनना चाहती थी सुंदर
अस्पताल के कर्मचारियों को कपल पर शंक हुआ तो पुलिस को सूचना दी। जब बच्चे को खरीदने वाले कपल को पुलिस ने गिरफ्तार किया तो उसने सारा राज उगला। आरोपी मां को 1,370 पाउंड यानि 1 लाख 29 हजार रुपए अगले महीने देने थे। जिससे वो नोज जॉब कराके अपनी भद्दी नाक को सुंदर बनाना चाहती है।
पायलट ने हाईवे पर उतार दिया प्लेन, इधर-उधर भागती नजर आई गाड़ियां, देखें वीडियो
पुलिस कर रही है मामले की जांच
रशियन फेडरेशन की इंवेस्टिगेटिव कमेटी ने बताया कि इस मामले में आरोपी मां के खिलाफ क्रिमिनल केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई। महिला ने 25 अप्रैल, 2022 को बच्चे को जन्म दिया था। 30 अप्रैल को उसको अस्पताल से छुट्टी मिली। इसके बाद उसे अपने बच्चो को बचे दिया और पहली किश्त के पैसे ले लिए। बाकी की किश्तें उसे बाद में मिलने वाली थी।