scriptIAS के इंटरव्यू में भी पूछा जा चुका है Coffee से जुड़ा ये सवाल, 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं जवाब | mostly person dont know the name hindi meaning of coffee | Patrika News
हॉट ऑन वेब

IAS के इंटरव्यू में भी पूछा जा चुका है Coffee से जुड़ा ये सवाल, 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं जवाब

आपको बता दें कि इस सवाल का जवाब देने में 99 प्रतिशत लोगों के पसीने छूट जाते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है वो सवाल।

Mar 09, 2019 / 05:23 pm

Vineet Singh

coffee meaning in hindi

IAS के इंटरव्यू में भी पूछा जा चुका है Coffee से जुड़ा ये सवाल, 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं जवाब

नई दिल्ली: जब भी आप कहीं जाते हैं तो आप कॉफ़ी ज़रूर पीते हैं, इसके अलावा आमतौर पर लोग घरों में भी कॉफ़ी बनाते हैं लेकिन कॉफ़ी से जुड़ा एक ऐसा सवाल है जिसका जवाब आप भी नहीं जानते होंगे। आपको बता दें कि इस सवाल का जवाब देने में 99 प्रतिशत लोगों के पसीने छूट जाते हैं। तो आइए जानते हैं क्या है वो सवाल।
तो चलिए हम आपको बता देते हैं कि आखिर कॉफ़ी के बारे में वो कौन सी चीज़ है जिसके बारे में हम लोग नहीं जानते हैं। बता दें कि Tea को हिन्दी में चाय बोला जाता है लेकिन आप शायद ये नहीं जानते होंगे कि कॉफ़ी को हिंदी में क्या बोला जाता है। यह सवाल IAS के इंटरव्यू में भी पूछा जा चुका है लेकिन इस सवाल का जवाब देने में अच्छे-अच्छे महारथियों के पसीने छूट जाते हैं।
आपने कॉफ़ी पी तो सैकड़ों बार होगी लेकिन आज इस खबर में हम आपको बताने जा रहे हैं कि कॉफ़ी को आखिर हिंदी में कहते क्या हैं। दरअसल coffee को हिंदी में कहवा कहा जाता है। जी हां आपने शायद ही आज से पहले इस शब्द के बारे में सुना होगा। कॉफी को कहवा भारत में कहा जाता है। अगर आप ये कॉफ़ी का हिंदी नाम जानते हैं तो अच्छी बात है और अगर नहीं जानते तो आज जान लीजिए जिससे आगे जब आपसे कॉफ़ी की हिंदी पूछी जाए तो आपके पास इसका जवाब तैयार रहे।

Hindi News / Hot On Web / IAS के इंटरव्यू में भी पूछा जा चुका है Coffee से जुड़ा ये सवाल, 99 प्रतिशत लोग नहीं जानते हैं जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो