CORONA की वजह से बंद हुई पृथ्वी की आंखें ! जानें दुनिया पर कैसे पड़ेगा इसका असर? दरअसल, शहर के MTH अस्पताल (mth hospital indore ) में कोरोना पॉजिटिव की मौत के बाद उसकी जेब ही काट ली गई। जेब से पर्स और मोबाइल सब गायब कर परिजन को शव सौंप दिया। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इंदौर के एमटीएच अस्पताल में 2 मई को 36 साल के हरीश गौड़ को भर्ती किया गया था। 5 मई को रात ढाई बजे उनकी मौत हो गई. हरीश के साले मनीष गौड़ ने बताया कि मौत से एक घंटे पहले जीजाजी ने बहन से बात की थी। तब मोबाइल उनके पास ही था।
मनीष ने बताया इसी दिन अस्पताल ने सुबह उन्हें फोन कर हरीश के मौत की सूचना दी। इसके बाद वे शव लेने पहुंचे तो उनकी जेब से पर्स, मोबाइल गायब थे। कपड़ों का बैग भी नहीं था। हमने उस समय वहां मौजूद स्टाफ से इस संबंध में कहा तो बोले कि अभी शव ले जाओ, बाद में आकर सामान ले जाना पर सामान बाद में भी नहीं मिला।
NASA का दावा- पृथ्वी से दूर जा रहा है चंद्रमा , खत्म हो जाएगा धरती पर जीवन ! मनीष ने बताया कि बहन और मैं अब तक कई बार अस्पताल के चक्कर लगा चुके हैं लेकिन उन्हें भगा दिया गया। अस्पताल प्रशासन उनकी बात सुनने के लिए भी तैयार नहीं है। मनीष का कहना है कि लेन-देन का हिसाब सब फोन में है, साथ ही पर्स में ATM भी है। उन्होंने बताया कि इस बात की शिकायत पुलिस से भी की है ताकि ये पता चल सके कि मोबाइल फोन किसने लिया है।