scriptफॉर्मूला-1 के इंजीनियरों ने बनाई खास ब्रीदिंग मशीन, वेंटीलेटर की नहीं पड़ेगी जरूरत | Mercedes Formula 1 engineers help develop coronavirus breathing machine | Patrika News
हॉट ऑन वेब

फॉर्मूला-1 के इंजीनियरों ने बनाई खास ब्रीदिंग मशीन, वेंटीलेटर की नहीं पड़ेगी जरूरत

इस वक़्त दुनियाभऱ में वेंटीलेटर की भारी किल्लत है
इंजीनियरों ने महज 4 दिन में ब्रीदिंग डिवाइस बनाई

Apr 02, 2020 / 08:08 am

Piyush Jayjan

Mercedes Formula 1 engineers

Mercedes Formula 1 Engineers

नई दिल्ली। इस वक़्त पूरी दुनिया कोरोना वायरस की चपेट में आ चुकी है। जिस वजह से स्पेन और इटली जैसे देशों में कोरोनावायरस के संक्रमण से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं। यहां इतनी भारी तादाद में मरीज भर्ती है कि अब अस्पतालों में आईसीयू बेड्स और वेंटिलेटर कम पड़ गए हैं।

एक रिपोर्ट के मुताबिक दुनिया की लग्ज़री कार कंपनियों में शुमार मर्सिडीज़ ( Mercedes ) के फॉर्मूला वन ( Formula 1 ) के इंजीनियरों ने लंदन यूनिवर्सिटी के साथ मिलकर कोरोना के मरीजों के लिए एक खास ब्रीदिंग डिवाइस का इजाद किया है जिसकी वजह से मरीजों को आईसीयू और वेंटिलेटर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

बच्चे ने गाया ऐसा गाना कि हर कोई रह गया दंग..देखें वायरल वीडियो

यह डिवाइस ऑक्सीजन मास्क और वेंटिलेटर ( Ventilators ) की कमी को पूरा करता है। विशेषज्ञों की टीम ने रिवर्स इंजीनियरिंग प्रक्रिया का इस्तेमाल कर इसे बनाया है जिसे कॉन्टिन्यूअस पॉज़िटिव एयरवे प्रेशर यानी CPAP नाम दिया गया है। जिसके जरिए सीमित मेडिकल संसाधनों के बीच गंभीर रूप से संक्रमित मरीज़ों की जान बचाई जा सकेगी।

मर्सिडीज़ ने इस डिवाइस को महज़ 4 दिनों में तैयार कर लिया। फिलहाल इसे लंदन यूनिवर्सिटी के अस्पतालों में क्लीनिकल ट्रॉयल के लिए भेजा जा चुका हैं। अगर इस डिवाइस का क्लीनिकल ट्रॉयल सफल हो जाता है तो हर दिन एक हज़ार तक ये डिवाइस तैयार की जा सकती है।

ऐसी उम्मीद कि जा रही है कि जल्द ही ब्रिटेन के अस्पतालों में इसका इस्तेमाल शुरू हो जाएगा। फेफड़ों के संक्रमण से जूझ रहे मरीजों को जब सांस लेने में तकलीफ होती है और उनके लिए सिर्फ ऑक्सीजन ही काफी नहीं रह जाती है तो इस स्थिति में उन्हें वेंटिलेटर या फिर CPAP मशीनों से सांस लेने में मदद मिलती है।

युवराज सिंह ने अफरीदी के लिए मांगा सपोर्ट तो भड़क उठे लोग, ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा #ShameOnYuvi

CPAP मशीनों के जरिए मरीजों को सांस लेने के लिए बेहोश करने की जरूरत नहीं पड़ती है। वहीं वेंटिलेटर में मरीज़ को बेहोश रखना पड़ता है। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे सक्षम देशों में भी हालात इतने खराब हैं कि डॉक्टर्स वेंटिलेटर्स को पर्याप्त मात्रा में वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहे हैं।

Hindi News / Hot On Web / फॉर्मूला-1 के इंजीनियरों ने बनाई खास ब्रीदिंग मशीन, वेंटीलेटर की नहीं पड़ेगी जरूरत

ट्रेंडिंग वीडियो