क्या है ट्वीट में
दरअसल, दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने दिल्ली पुलिस पर ये आरोप लगाया कि बसों में आग उन्होंने लगाई है। सिसोदिया ने ट्विटर पर कुछ फोटो शेयर कर दावा किया है कि दिल्ली पुलिस भाजपा के इशारों पर बसों को आग के हवाले कर रही है। अपने ट्विटर में सिसोदिया ने लिखा ‘चुनाव में हार के डर से बीजेपी दिल्ली में आग लगवा रही है। AAP किसी भी तरह की हिंसा के ख़िलाफ़ है। ये बीजेपी की घटिया राजनीति है। इस वीडियो में ख़ुद देखें कि किस तरह पुलिस के संरक्षण में आग लगाई जा रही है।’ वहीं उनका ये ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। अब तक सिसोदिया के इस ट्वीट को 6 हजार से ज्यादा लोग रीट्वीट, 5 हजार से ज्यादा लोग कमेंट कर चुके हैं। लेकिन क्या सिसोदिया द्वारा किया जा रहा ये दावा पूरी तरह सही है?
क्या है वीडियो में
दरअसल, मनीष सिसोदिया ने जो फोटो और वीडियो शेयर की। उसमें पुलिस विभाग आग लगाते हुए नहीं बल्कि, बुझाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पुलिस वाले कुछ लोगों की मदद से और खुद भी बाल्टियों और डब्बों के सहारे बस में पानी डाल रहे हैं। सिसोदिया को अपने इस ट्वीट के लिए कई लोगों ने लताड़ भी लगाई। लोगों ने इस ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए कहा कि आग पुलिस लगा नहीं रही है, बल्कि बुझा रही है। लेकिन इस मामले पर राजनीति जारी है।