यह भी पढ़े :—शौक ने बना दिया मशहूर, अब गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में चाहती है नाम
पुलिस ने लिया हिरासत में
एक रिपोर्ट के अनुसार, इटली के कोमो में रहने वाले 48 वर्षीय एक शख्स पत्नी से झगड़ा होने के बाद गुस्से में अपने घर से निकल गया। यह चलते चलते कोमो से फानो शहर पहुंच गया। यह शहर स्विट्जरलैंड बॉर्डर के करीब है। दोनों शहरों के बीच करीब 430 किलोमीटर का फासला है। शख्स फानो पहुंचने के बाद करीब 30 किमी चलकर एड्रिएटिक कोस्ट पहुंचा तो पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। उस शख्स ने पुलिसवालों को बताया कि वह 450 किलोमीटर पैदल चलकर आया तो उनको यकीन ही नहीं हुआ।
यह भी पढ़े :— अनोखा रिवाज! दामाद को दहेज में देते हैं 21 जहरीले सांप
पत्नी ने दर्ज करवाई रिपोर्ट
पुलिस ने इस शख्स के बारे में जानकारी जुटाई तो हैरान रह गई। वहीं उनकी पत्नी घर पर काफी परेशान हो रही थी कि आखिरकार वह गया तो गया कहां। एक हफ्ते बार उनकी पत्नी ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। खबरों के अनुसार, पैदल चलने से उस काफी थक गया था और उसका शरीर भी ठंडा पड़ गया। गुस्से में घर से निकलने के बाद उसकी हालत बहुत बुरी हो गई। अगर उसे पुलिस नहीं पड़ती तो कुछ दिनों बाद वह बीमार पड़ जाता।
35 हजार का जुर्माना
अपनी यात्रा के बारे में शख्स ने बताया कि मैं इतने गुस्से में था कि मुझे पता ही नहीं चला कि मैं कब इतनी दूर आ गया। मैं सिर्फ खुद को शांत करने के लिए घर से पैदल निकला था। इस सफर के दौरान अनजान लोगों ने मुझे खाना खिलाया। उन्होंने बताया कि एक दिन में करीब 64 किमी पैदल चलता था। फानो पुलिस को 400 यूरो (करीब 36 हजार रुपये) का जुर्माना देना पड़ा। क्योंकि उन्होंने कोविड के चलते लागू नाइट कर्फ्यू का उल्लंघन किया था।