scriptप्यास से तड़प रही थी चिड़िया, शख्स ने ऐसे बचाई जान | Man saves life of bird dying of thirst, check how | Patrika News
हॉट ऑन वेब

प्यास से तड़प रही थी चिड़िया, शख्स ने ऐसे बचाई जान

अक्सर ही हमारे सामने पशु-पक्षियों की मौत हो जाती है और लोग उन्हें बचाने के लिए कुछ नहीं करते। लेकिन कई बार लोग इन्हें बचाने के लिए कुछ ऐसा कर देते हैं जो लोगों का दिल जीत लेता है। ऐसा ही कुछ किया एक शख्स ने, जिसने प्यास से तड़प रही एक चिड़िया की जान बचाई।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 03:27 pm

Tanay Mishra

Man saves life of bird dying of thirst

Man saves life of bird dying of thirst

पशु-पक्षियों के लिए दया दिखाने वाले लोग दुनिया में ज़्यादा ही नहीं है। लेकिन ऐसे लोग भी हैं जो पशु-पक्षियों की जान बचाने के लिए कभी पीछे नहीं हटते। आज का दौर सोशल मीडिया का है और अक्सर ही सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं जिसमें पशु-पक्षियों के प्रति लोगों का दयाभाव दिखता है। कुछ वीडियो तो ऐसे भी होते हैं जो लोगों का दिल जीत लेते हैं। सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक पुराना वीडियो है जिसमें प्यास से तड़प रही चिड़िया को शख्स बचाकर लोगों का दिल जीत लेता है।

प्यास से तड़प रही थी चिड़िया

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में एक चिड़िया दिखाई गई है जो ज़मीन पर पड़ी हुई है और तड़प रही है। देखने से साफ है कि वो बहुत ही प्यासी है और पानी नहीं मिलने पर दम तोड़ देगी। चिड़िया की हालत इतनी कमज़ोर होती है कि वो पानी पीने के लिए उड़कर जाने की स्थिति में भी नहीं होती।

शख्स ने बचाई जान

ज़मीन पर पड़ी चिड़िया को तड़पता देखकर एक शख्स वहाँ आता है और बोतल से उसके मुंह के पास पानी डालता है। जैसे ही थोड़ा पानी चिड़िया के मुंह में जाता है, वैसे ही वो उठ खड़ी होती है। शख्स ज़मीन पर पानी गिराना जारी रखता है जिसे चिड़िया पीती है। कुछ ही देर में चिड़िया पूरी तरह से तरोताज़ा हो जाती है। इतना ही नहीं, जिस शख्स ने चिड़िया को पानी पिलाया, वो उसके हाथ पर भी बैठ जाती है।
https://twitter.com/BibliaDLos/status/1661015614042034177



यह भी पढ़ें

सांप ने किया बिज्जू पर हमला, गंवाई जान

Hindi News / Hot On Web / प्यास से तड़प रही थी चिड़िया, शख्स ने ऐसे बचाई जान

ट्रेंडिंग वीडियो