पिछले लगभग डेढ़ महीनों से बिना शराब ( Liqour ) के जी रहे लोग इतने आतुर दिखे कि सुबह से ही ठेकों के बाहर लंबी-लंबी कतार लग गई। हालांकि इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखने की हिदायत दी गई। कई जगहों पर तो दुकानें खुलने से दो घंटे पहले ही लोग लाइन में खड़े हो गए और अपनी बारी का इंतजार करने लगे।
सोशल डिस्टेंसिंग ( Social Distancing ) का पालन कराने के लिए ठेको के बाहर बैरिकेड्स लगाए गए हैं और लोगों के दूर-दूर खड़े होने के लिए पेंट से निशाना भी बनाए गए हैं। इसके साथ ही जगह-जगह पुलिस भी तैनात की गई है ताकि स्थिति ना बिगड़े और कोरोना संक्रमण ना फैले।
इस ढील के बाद पुलिस के सामने बड़ी चुनौती खड़ी हो गई है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स ने पहले तो शराब की दुकान के बाहर आरती की। शराब की दुकान खुली तो एक शख्स दुकान की सीढ़ियों के पास आया तो आरती करने लगा और फिर उसने सीढ़ियों पर ही नारियल तोड़ दिया।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बालाजी नाम के ट्विटर यूजर ने इस वीडियो को शेयर किया है। यह वीडियो कर्नाटक का बताया जा रहा है। इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, ‘शराब पीने वाला शख्स शराब की दुकान की पूजा करते हुए.. बेंगलुरु में दुकान खुली तो ऐसा देखने को मिला। वीडियो देखने के बाद मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं।