scriptशख्स ने पार्किंग में साइकिल्स को टक्कर मारकर गिराया, फिर मिला न भूलने वाला सबक | Man on scooter kicks bicycles in parking, then he learns his lesson | Patrika News
हॉट ऑन वेब

शख्स ने पार्किंग में साइकिल्स को टक्कर मारकर गिराया, फिर मिला न भूलने वाला सबक

दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिन्हें दूसरों को असुविधा पहुंचाने में खुशी मिलती है। लेकिन ऐसे लोगों को अक्सर ही सबक भी मिलता है। ऐसा ही कुछ एक स्कूटर सवार शख्स के साथ हुआ, जो पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को टक्कर और लात मारकर गिराता है।

नई दिल्लीNov 30, 2024 / 03:25 pm

Tanay Mishra

Man on scooter kicks bicycles

Man on scooter kicks bicycles

ऐसे लोगों की दुनिया में कमी नहीं है जिन्हें दूसरों को असुविधा पहुंचाने में खुशी मिलती है। इन लोगों को ऐसी हरकतें करने में मज़ा आता है जिनसे दूसरे लोगों को परेशानी हो। हालांकि ऐसी हरकतें करने पर कई बार उन्हें ऐसा सबक मिलता है जिसके बाद वो दूसरे लोगों को परेशान करने से पहले कई बार सोचते हैं। ऐसा ही कुछ स्कूटर पर सवार एक शख्स के साथ हुआ, जो पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को टक्कर मारकर और लात मारकर गिरा देता है।

स्कूटर सवार शख्स ने पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को गिराया

सोशल मीडिया पर एक पुराना वीडियो है। इस वीडियो में एक शख्स दिखाई दे रहा है जो स्कूटर पर सवार है। यह शख्स पहले अपने स्कूटर से टक्कर देकर पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को गिराने की कोशिश करता है। उसके बाद अपने स्कूटर पर जाते हुए साइड से साइकिल्स को लात मारता हुए गिरा देता है और वहाँ से तेज़ स्पीड से आगे निकल जाता है।

मिला न भूलने वाला सबक

पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को टक्कर मारने के बाद स्कूटर से तेज़ स्पीड में यह शख्स वहाँ से तेज़ स्पीड से आगे निकल जाता है। पर उसे यह नहीं पता होता कि उसके साथ क्या होने वाला है। आगे जाते हुए स्कूटर सवार शख्स जैसे ही मेन रोड पर टर्न लेता है, वैसे ही एक तेज़ स्पीड से आ रही कार से टकरा जाता है। कार से टकराने की वजह से स्कूटर सवार शख्स गिर जाता है। हालांकि कार उसे जानबूझकर टक्कर नहीं मारती, पर फिर भी स्कूटर सवार शख्स को पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को टक्कर और लात मारकर गिराने पर सबक मिल जाता है।

Hindi News / Hot On Web / शख्स ने पार्किंग में साइकिल्स को टक्कर मारकर गिराया, फिर मिला न भूलने वाला सबक

ट्रेंडिंग वीडियो