दुनिया में ऐसे लोगों की कमी नहीं है जिन्हें दूसरों को असुविधा पहुंचाने में खुशी मिलती है। लेकिन ऐसे लोगों को अक्सर ही सबक भी मिलता है। ऐसा ही कुछ एक स्कूटर सवार शख्स के साथ हुआ, जो पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को टक्कर और लात मारकर गिराता है।
नई दिल्ली•Nov 30, 2024 / 03:25 pm•
Tanay Mishra
Man on scooter kicks bicycles
ऐसे लोगों की दुनिया में कमी नहीं है जिन्हें दूसरों को असुविधा पहुंचाने में खुशी मिलती है। इन लोगों को ऐसी हरकतें करने में मज़ा आता है जिनसे दूसरे लोगों को परेशानी हो। हालांकि ऐसी हरकतें करने पर कई बार उन्हें ऐसा सबक मिलता है जिसके बाद वो दूसरे लोगों को परेशान करने से पहले कई बार सोचते हैं। ऐसा ही कुछ स्कूटर पर सवार एक शख्स के साथ हुआ, जो पार्किंग में खड़ी साइकिल्स को टक्कर मारकर और लात मारकर गिरा देता है।
Hindi News / Hot On Web / शख्स ने पार्किंग में साइकिल्स को टक्कर मारकर गिराया, फिर मिला न भूलने वाला सबक