scriptप्यार में पागल इस शख्स ने कर डाली एक गुड़िया से शादी, मिला था एक होटल के कमरे में | Man get married with a doll | Patrika News
हॉट ऑन वेब

प्यार में पागल इस शख्स ने कर डाली एक गुड़िया से शादी, मिला था एक होटल के कमरे में

प्यार में पागल एक शख्स ने की गुड़िया से शादी
कजाखस्तान की है ये लव-स्टोरी

Dec 15, 2019 / 03:32 pm

Shweta Dhobhal

गुड़िया से की शादी

गुड़िया से की शादी

नई दिल्ली। प्यार और पागलपन में बहुत बड़ा फर्क होता है। प्यार अंधा होता है अक्सर हम सुनते हुए आए हैं। वहीं कुछ लोग तो प्यार में इस तरह खो जाते हैं कि वो प्यार में कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। लेकिन अगर कोई प्यार के नाम पर सारी हदें पार कर दें तो। वहीं अगर प्यार इंसान किसी लड़की बजाय किसी गुडिया से हो तो? वैसे आप इस बात पर यकीन नहीं करेंगे लेकिन ये खबर कजाखस्तान के एक्टर यूरी तोलोचको (Yuri Tolochko) की है। जो आठ महीनों तक एक सेक्स डॉल के साथ डेट कर रह थे। वहीं अब वो उस गुड़िया के साथ शादी करने जा रहे हैं।

marriage with doll

आपको बता दें कि, यूरी तोलोचको और उनकी सेक्स गुड़िया की लव स्टोरी बेहद ही दिलचस्प है। हुआ कुछ यूं था कि यूरी को वो गुड़िया यानी की मार्गो (Margo) एक होटल में यूरी को दिखाई दी थी। जो उस होटल में एक वैट्रेस थी। दोनों ही अपने रोमांटिक पलों को इंस्टाग्राम पर शेयर करते थे।

 

यूरी तोलोचको
वैसे आपको बता दें कि यूरी कजाखस्तान के मोस्ट एलिजिबल बैचलर है। वहां की इंडस्ट्री में यूरी की काफी डिमांड है। साथी ही वो एक काफी मशहूर बॉडीबिल्डर (Body Builder) भी है।

Hindi News / Hot On Web / प्यार में पागल इस शख्स ने कर डाली एक गुड़िया से शादी, मिला था एक होटल के कमरे में

ट्रेंडिंग वीडियो