वैसे तो लंबी लाइनों में लगने की ये कहानी सिर्फ भारत ही नहीं हर देश में आम है। मगर आपको लाइन में लगने के लिए हजारों रुपए मिले तो क्या आप लाइन में खड़े रहने के लिए तैयार होंगे। चौंक गए ना! जी हां, लंदन में रहने वाले एक शख्स दूसरों के लिए लाइन में खड़े रहने का काम करता है, और ऐसा करके वह रोजाना 16000 रुपए तक कमा लेता है। लंदन के रहने वाले फ्रेडी बेकिट अमीर लोगों के लिए लंबी-लंबी कतारों में खड़े रहते हैं और अपना बिजनेस चलाते हैं।
फ्रेडी बेटिक एक प्रोफेशनल आदमी हैं, जो लोगों के लिए लाइन में लगते हैं। इसके लिए वो प्रतिघंटे 20 पाउंड यानी भारत के हिसाब से 2 हजार रुपये से ज्यादा कमा लेते हैं। ऐसे में उनकी रोजाना की कमाई 160 पाउंड के आसपास हो जाती है, जो भारत के हिसाब से 16 हजार रुपये से ज्यादा होगी। उनके पास बड़ी संख्या में लोग इस काम को लेकर आते भी हैं। खास बात ये है कि वो सभी लोग काफी अमीर रहते हैं। ये लोग फ्रेडी को अपने बदले लाइन में खड़ा होने के लिए हायर करते हैं और इसके बाद उन्हें मोटी फीस देते हैं वह पिछले 3 साल से अन्य लोगों के लिए लाइन में खड़े हो कर पैसे कमा रहे हैं।
फ्रेडी के अनुसार, “मैं रोजाना लगभग 8 घंटे लाइन में लगने का काम करता हूं। इसमें काफी धैर्य की जरूरत होती है। मैं अपने इस काम को काफी इंज्वॉय करता हूं। अक्सर हाई प्रोफाइल इवेंट्स के टिकट लेने के लिए लंदन में लंबी लाइनें लगती हैं। अमीर लोग ऐसी लाइनों में खड़े होना पसंद नहीं करते।” फ्रेडी ऐसे ही लोगों के लिए लाइनों में खड़े होने का काम करते हैं। यही नहीं फ्रेडे के लिए लंदन की कंपकपांती ठंड के मौसम में ऐसी लाइनों में लगना काफी चुनौती भरा भी साबित होता है। फिर भी वह ऐसा करते हैं।