हेरथ (herath festival) का त्योहार जम्मू कश्मीर (jammu and kashmir) में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। हेरथ को जम्मू कश्मीर के संस्कृति को संरक्षित करने का त्योहार माना जाता है।
Mahashivaratri 2020: जानें कहां प्रकट हुआ था पहला शिवलिंग, जहां बना ‘भोले’ का सबसे बड़ा मंदिर
कश्मीरी हिन्दू कैलेंडर (kashmiri hindu calendar) के अनुसार इसी दिन शिव परिवार की स्थापना की जाती है।साल 1990 में कश्मीर से विस्थापित होने के कारण कश्मीरी पंडित परिवार हर रीत को सम्भाल कर रखने का प्रयास कर रहे हैं।
महाशिवरात्रि (Mahashivratri) के दिन महादेव को उनके परिवार के साथ घर में स्थापित करने से वह वटुकनाथ मेहमान बनकर रहते हैं. कश्मीरी पंडितों के लिए यह त्योहार काफी खास होता है। पूरे कश्मीर में हेरथ पर्व की तैयारी लगभग एक महीने पहले ही शुरू कर दी जाती है।
महाशिवरात्रि: ओम नमः शिवाय के पीछे छिपा है चमत्कारी रहस्य, मंत्र की शक्ति जान हो जाएंगें हैरान
कश्मीरी पंडित महाशिवरात्रि के पूजा के दौरान कलश सजाते हैं।जो भगवान शिव के बरातियों का स्वरूप होते हैं। एक अलग से कलश स्थापित किया जाता है। जिसकी पूजा सबसे पहले की जाती है, उसके बाद भगवान शिव, पार्वती व बरातियों की पूजा करते हैं।बता दें कश्मीरी पंडित महाशिवरात्रि की तैयारी महीनों पहले से शुरू कर देते हैं।