Mahashivratri आज : इस शुभ मुहूर्त में 4 पहर की ऐसे करें शिव पूजा
आज शाम 5 बजकर 20 मिनट के बाद से चतुर्दशी तिथि लग रही है। इससे पहले त्रयोदशी की तिथि रहेगी। ऐसे में अगर आप भगवान की पूजा शाम शाम को करें। ऐसा करने से आपको ज्यादा अच्छा परिणाम मिलेगा।महाशिवारात्रि आजः इस उपाय से महाकाल करेंगे हर अधूरी इच्छा पूरी
यह मंत्र आपको हमेशा शांति का मार्ग दिखाएगा और आपको बुद्धि प्रदान करेगा। ओम नमः शिवाय मंत्र का जाप करके आप अपने अहंकार और आक्रामकता को भी थत्म कर सकते हैं। इस मंत्र के जाप से आपको अपने जीवन का सही रास्ता पता चल जाएगा।इसके अलावा यह मंत्र नकारात्मक “ग्रहों” के हानिकारक प्रभावों को भी कम करने में मदद करता है। अगर आपकी जीवन कुंडली में कोई दोष हैं तो आपको इस मंत्र का सुबह और शाम जाप जरूर करना चाहिए।