मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उल्हासनगर पुलिस ने शहर के दशहरा मैदान में लॉकडाउन के नियमों को तोड़कर शादी रचाने वाले नव दंपति और उनके परिजनों को शादी समारोह से ही हिरासत में ले लिया। पुलिस का आरोप है कि लॉकडाउन तोड़कर शादी का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें 15 से 20 लोगों की भीड़ जुटाई गई थी। शादी की रस्में खत्म ही होने वाली थी कि पुलिस भीड़ जुटने की सूचना पाकर वहां पहुंच गई। पुलिस को देखते ही कई मेहमान इधर—उधर भागते दिखे। पुलिस वहां से दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजनों को पकड़कर थाने ले आई।
Lockdown 2.0 : ये अनोखी शादी देख सब रह गए हैरान, बिना पंडित के सड़क पर स्थित चौक के लिए सात फेरे
हनीमून पर फिरा पानी
उल्हासनगर के हिल लाइन थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, दूल्हा-दुल्हन और उनके परिजनों ने लॉकडाउन के आदेशों का उल्लंघन किया है। जब हम वहां पहुंचे तो देखा कि 15 से 20 लोग मौजूद थे और वहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था। हम उन्हें थाने ले आए और सात लोगों के खिलाफ आईपीसी और डिजास्टर मैनेजमेंट ऐक्ट की धाराओं के तहत केस दर्ज किया है। नव दंपति और परिजनों को 14 के लिए होम क्वारंटीन में भेजा गया। इस वजह से नवविवाहित जोड़े के हनीमून प्लान पर पानी फिर गया।