मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूयॉर्क (New York, USA) में एक शादी समारोह के दौरान कई लोग शामिल हुए। लेकिन सबकी नजर एक लामा पर गई, जो सूट-टाई में सहबाला बनकर शामिल हुआ था। दरअसल, लामा असल में एक अमेरिकी जानवर होता है जो ऊंट के परिवार का माना जाता है। ये काफी समझदार जीव होते हैं और उनका ऊन बहुत कोमल होता है।
जाहिर है कि कोई जानवर अगर सहबाला बनकर में शामिल हो तो अंचभा होगा। ऐसा हकीकत में देखने को मिला। रिपोर्ट के अनुसार फोटोग्राफर कैथी क्राफ्ट ने इस शादी की तस्वीरों को खींचा जिसमें लामा को सूट-टाई पहनाकर सहबाला बनाया गया। अब शादी के बीच से इस जानवर की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। वहां मौजूद लोगों ने कहा, पहली नजर में लगा कि वो कोई दूल्हे का दोस्त है जो सहबाला बना हुआ है, पर फिर जब उसे गौर से देखा गया तो समझ आया कि वो एक लामा है।
यह भी पढ़े – किसान ने आगे रखी फसल और पिछली सीट पर बैठ चलाई बाइक, वीडियो देख हर कोई हैरान
जानकारी के अनुसार लामा को लामा एडवेंचर नाम के एक फर्म से बुक किया गया था। ये कंपनी लामा को शादी में शरीक होने के लिए भेजती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि इस जानवर के मालिक 1 घंटे का 12 हजार रुपये चार्ज करते हैं और तब जानवरों को शादी, बर्थडे पार्टी के लिए भेजते हैं।
यह भी पढ़े – भाव बढ़ते ही McDonald’s ने बर्गर से गायब किया Tomato, लोगों ने किया ट्रोल