scriptमात्र 130 रुपये में यहां बिक जाती हैं लड़कियां, एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी की इन तस्वीरों से कांप जाएगी रूह | Life of prostitutes in the largest red light area sonagachi in Kolkata | Patrika News
हॉट ऑन वेब

मात्र 130 रुपये में यहां बिक जाती हैं लड़कियां, एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी की इन तस्वीरों से कांप जाएगी रूह

यहां लगभग एक हजार से ज्यादा की संख्या में महिलाएं आती हैं और एक बार इस अंधेरी दुनिया में पैर रखने के बाद उनकी जिंदगी यहीं कट जाती है।

Sep 17, 2018 / 12:43 pm

Arijita Sen

Sonagachi

मात्र 130 रुपये में यहां बिक जाती है लड़कियां, एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी की इन तस्वीरों से कांप जाएगी रूह

नई दिल्ली। रेड लाइट एरिया का नाम सुनते ही हमारे दिमाग में सेक्स वर्कस की एक छवि उभर उठती है। चमकीले कपड़े और हेवी मेकअप से सजी महिलाएं सड़क के किनारे ग्राहकों के इंतजार में बैठी रहती हैं। इस दृश्य को कभी सामने से या कभी तस्वीरों या सिनेमा के रुपहले पर्दे पर लगभग हम सभी ने देखा होगा।

Sonagachi

कुछ लोग इन्हें दया की दृष्टि से तो कुछ घृणा भरी नजरों से देखते हैं, लेकिन इनकी वास्तविक जिंदगी कितनी दर्दभरी है इसकी कल्पना भी हमारी सोच से परे है। आज हम आपको इन यौनकर्मियों की जिंदगी की ऐसी सच्चाई से रूबरू करवाएंगे जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी।

Sonagachi

हम यहां एशिया की सबसे बड़ी रेड लाइट एरिया सोनागाछी के बारे में बताएंगे जो कोलकाता में स्थित है। कहा जाता है कि पूरे एशिया में देह व्यापार के लिए सबसे ज्यादा लड़कियां सोनागाछी इलाके से ही जाती हैं। इसी वजह से यौनकर्मियों और ग्राहकों की संख्या की दृष्टि से यह एशिया की सबसे बड़ी रेड लाइट एरिया है।

Sonagachi

आंकड़ों की बात करें तो यहां करीब 12 हजार महिलाएं सेक्स वर्कर के तौर पर काम करती हैं। यहां हर उम्र की महिलाएं इस काम में लिप्त हैं। खासकर, इनमें ज्यादातर लड़कियां 18 साल से भी कम उम्र की है।

Sonagachi

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हर साल यहां लगभग एक हजार से ज्यादा की संख्या में महिलाएं आती हैं और एक बार इस अंधेरी दुनिया में पैर रखने के बाद उनकी जिंदगी यहीं कट जाती है।

आपको बता दें कि कोलकाता का यह इलाका एक स्लम एरिया है। इनकी अंदरूनी गलियों, इनका रहन-सहन, इनकी दिनचर्या को देखकर इस बात का पता आसानी से लगाया जा सकता है कि आर्थिक रुप से ये महिलाएं किस हद तक मजबूर हैं।

Sonagachi

कई बार तो गरीब तबके की लड़कियों को स्कूल से छुड़वाकर इस काम में धकेल दिया जाता है। विरोध करने का यहां कोई सवाल ही नहीं उठता क्योंकि ऐसा करने पर उनसे जोर-जबरदस्ती की जाती है।

कुछ रिर्पोट्स में इस बात का खुलासा किया गया कि यहां 18 साल से कम उम्र की बच्चियों को मात्र 120 रुपये में बेच दिया जाता है। गरीबी का आलम तो यह है कि महज 130 से 200 रुपये के लिए यहां की लड़कियां अपने जिस्म का सौदा करने से नहीं कतराती हैं।

Sonagachi

इस दलदल में पैदा होने वाली बच्चियों की किस्मत में जिंदगी के आने वाले क्षणों में यही काम करना लिखा होता है। आप तस्वीरों से इस बात का अंदाजा लगा सकते हैं कि हर रोज इन्हें किन-किन तकलीफों का सामना करना पड़ता है।

 

Sonagachi

जिस्मफरोशी के इस काले धंधे में कोई अपनी मर्जी से नहीं आता। कई बार जबरदस्ती, कई बार धोखे से और कई बार गरीबी इन्हें इस काम में धकेल देती है। समाज में इन्हें सम्मान का दर्जा नहीं दिया जाता है, लेकिन यह किसी का शौक नहीं बल्कि उनकी किस्मत है इसीलिए ये भी उचित सम्मान की हकदार हैं और इन्हें भी इनका हक दिया जाना चाहिए।

 

Hindi News / Hot On Web / मात्र 130 रुपये में यहां बिक जाती हैं लड़कियां, एशिया के सबसे बड़े रेड लाइट एरिया सोनागाछी की इन तस्वीरों से कांप जाएगी रूह

ट्रेंडिंग वीडियो