दरअसल वीडियो में एक तेंदुए ने दो लोगों पर अटैक कर दिया, तेंदुआ हवा में उछलकर शख्स के ऊपर चढ़ गया। वीडियो को देख कई लोग सिहर उठे। इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिसर सुशांत नंदा ( Sushanta Nanda ) ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है।
फांसी पर लटकाने के बाद अपराधी की डेड बॉडी के साथ होता है क्या सलूक, जानें सब कुछ यहां
यह वीडियो एक खेत का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि खेत में बहुत भारी भीड़ जुटी हुई है और वो तेंदुए को अपनी तरफ आते देख रहे हैं लेकिन जैसे ही तेंदुआ पास आया तो लोग वहां से भागने लगते है। इसी आपा धापी के बीच तेंदुआ एक शख्स के ऊपर छलांग लगा देता है।
तेंदुए ( Leopard ) को हिंसक होते देख लोग उसे भगाने के लिए पत्थर मारने लगते है तभी तेंदुआ और झुंझला जाता है और वो दूसरे शख्स पर हमला कर देता है। तेंदुआ दूसरे शख्स के हाथ को अपने जबड़े में फंसा लेता था। हालांकि कुछ देर बाद तेंदुआ वहां से भाग जाता है।
सुशांत नंदा ने कैप्शन में लिखा, ”एक भयावह रेस्क्यू. इस तरह के इंसान-पशु संघर्षों में भीड़ नियंत्रण आधी समस्या है जबकि उनका इससे कोई वास्ता नहीं है। इसके अलावा कोई पिंजरा नहीं है. तेंदुए को शांत करने के लिए कोई प्रशिक्षित पशु चिकित्सक मौजूद नहीं है, कभी भी इस तरह का प्रयास न करें।