ट्रेन में सो रहा था आदमी, अचानक खींच दी जंजीर बोला कि आगे पटरी पर क्रेक है, लोगों ने जाकर देखा तो…
“लालू के राज में आलू अभी महंगा हुआ”, “रंगीन टीबी देहें, अउर दूसरा आईटम लैपटोप देहें अउर तीसरा आईटम स्कूटी देहें।” लालू यादव के ऐसे ही कुछ चुटीले वार हैं जो इस बार चुनाव प्रचार से गायब हैं। लालू का वो अंदाज़ इस चुनाव में देखने को नहीं मिला रहा है। लालू प्रसाद यादव वो शख्स हैं जिनके एक इशारे पर बिहार का वोटर एक पैर पर खड़ा हो जाया करता था।
इस वजह से दुनियाभर में बदनाम थीं क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की बहन, आखिरी समय में हुआ था ऐसा हश्र
हाथ में लाठी, मुंह में पान और ठेठ देसी अंदाज़। लालू यादव जब राजनीती के अखाड़े में उतरते थे तो उनका अंदाज़ ठेठ ही होता था। इस बार लालू का वो लतीफे वाला अंदाज़ लोकसभा चुनाव 2019 मिस कर रहा है क्योंकि वो रांची की जेल में चारा घोटाले ( fodder scam ) की सजा काट रहे हैं। आइए आपको लालू प्रसाद यादव के कुछ ऐसे ही लतीफे सुनाएं, जो इस बार के चुनाव से मिसिंग हैं।