script2019 लोकसभा चुनाव में मिसिंग हैं लालू यादव के लतीफे, VIDEO में देखें लालू का चुटीला अंदाज़ | Lalu Yadav funny comments missing in the 2019 Lok Sabha Election | Patrika News
हॉट ऑन वेब

2019 लोकसभा चुनाव में मिसिंग हैं लालू यादव के लतीफे, VIDEO में देखें लालू का चुटीला अंदाज़

पहले लोकसभा चुनाव हैं, जो हो रहे हैं लालू यादव के बिना
लोग उनके ठेठ अंदाज़ को कर रहे हैं मिस
क्या बिना लालू यादव के जल पाएगी लालटेन

Apr 08, 2019 / 04:13 pm

Priya Singh

Lalu Yadav funny comments missing in the 2019 Lok Sabha Election

2019 लोकसभा चुनाव में मिसिंग हैं लालू यादव के लतीफे, VIDEO में देखें लालू का चुटीला अंदाज़

नई दिल्ली। लालू प्रसाद यादव के राजनीती में कदम रखने के बाद यह लोकसभा चुनाव पहला ऐसा चुनाव है, जिसमें लालू प्रसाद यादव शामिल नहीं हैं। इस बार नरेंद्र मोदी पर चुटीला वार नहीं हो रहा है। एक समय वह भी था जब लालू यादव चुनाव प्रचार किया करते थे, तब पूरा चुनावी माहौल बदल जाया करता था। लेकिन इन दिनों लालू यादव के परिवार का माहौल ही बदला हुआ है। अब सवाल यह उठता है कि क्या इस बार बिना लालू यादव के जल पाएगी लालटेन।

ट्रेन में सो रहा था आदमी, अचानक खींच दी जंजीर बोला कि आगे पटरी पर क्रेक है, लोगों ने जाकर देखा तो…

Lalu Yadav funny comments

“लालू के राज में आलू अभी महंगा हुआ”, “रंगीन टीबी देहें, अउर दूसरा आईटम लैपटोप देहें अउर तीसरा आईटम स्कूटी देहें।” लालू यादव के ऐसे ही कुछ चुटीले वार हैं जो इस बार चुनाव प्रचार से गायब हैं। लालू का वो अंदाज़ इस चुनाव में देखने को नहीं मिला रहा है। लालू प्रसाद यादव वो शख्स हैं जिनके एक इशारे पर बिहार का वोटर एक पैर पर खड़ा हो जाया करता था।

इस वजह से दुनियाभर में बदनाम थीं क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय की बहन, आखिरी समय में हुआ था ऐसा हश्र

Lalu Yadav funny comments missing

हाथ में लाठी, मुंह में पान और ठेठ देसी अंदाज़। लालू यादव जब राजनीती के अखाड़े में उतरते थे तो उनका अंदाज़ ठेठ ही होता था। इस बार लालू का वो लतीफे वाला अंदाज़ लोकसभा चुनाव 2019 मिस कर रहा है क्योंकि वो रांची की जेल में चारा घोटाले ( fodder scam ) की सजा काट रहे हैं। आइए आपको लालू प्रसाद यादव के कुछ ऐसे ही लतीफे सुनाएं, जो इस बार के चुनाव से मिसिंग हैं।

Hindi News / Hot On Web / 2019 लोकसभा चुनाव में मिसिंग हैं लालू यादव के लतीफे, VIDEO में देखें लालू का चुटीला अंदाज़

ट्रेंडिंग वीडियो