scriptकोहली के इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने ड़ाला खलल तो केविन पीटरसन ने दिया कमाल का रिएक्शन | kohli live interview withpietersen anushka sharma epic comment goes viral | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कोहली के इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने ड़ाला खलल तो केविन पीटरसन ने दिया कमाल का रिएक्शन

विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने लाइव इंटरव्यू में पीटरसन को कई सवालों के जवाब दिए। लेकिन अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) ने बीच में आकर कोहली को टोक दिया जिस पर केविन पीटरसन ने बेहद मजेदार बात कही।

Apr 03, 2020 / 09:42 am

Piyush Jayjan

 Kevin Pietersen And Virat Kohli

Kevin Pietersen And Virat Kohli

नई दिल्ली। लॉकडाउन में विराट कोहली ( Virat Kohli ) अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) के साथ घर पर ही फुर्सत के लम्हों का भरपूर आनंद उठा रहे हैं। कोरोनावायरस के चलते सभी इंटरनेशनल क्रिकेट मैच को स्थगित कर दिया गया है। वहीं फिल्मों की शूटिंग भी रूकी हुई है।

ऐसे में ज्यातार खिलाड़ी घर पर ही अपना टाइम स्पेंड कर रहे हैं। इंग्लैंड टीम के पूर्व क्रिकेटर केविन पीटरसन ( Kevin Pietersen ) इंटरनेशनल क्रिकेट खिलाड़ी से इंस्टाग्राम पर लाइव इंटरव्यू (Instagram Live) कर रहे हैं। जो फैन्स को खूब पसंद आ रहा है।

कपल ने अपने जुड़वा बच्चों के नाम रखे कोविड और कोरोना, जानिए इसके पीछे की वजह

इसी इंटरव्यू के दौरान विराट कोहली ( Virat Kohli ) ने लाइव वीडियो में कई सवालों के जवाब दिए। लेकिन अनुष्का शर्मा ( Anushka Sharma ) ने शानदार कमेंट कर इस इंटरव्यू को बीच में ही रोक दिया। जिस पर केविन पीटरसन ( Kevin Pietersen ) ने कमाल का रिएक्शन दिया।

दरअसल हुआ कुछ यूं कि कोहली ( Kohli ) और पीटरसन आपस में बात कर रहे थे, तभी लाइव वीडियो पर आकर अनुष्का शर्मा ने कमेंट किया, ”चलो.. चलो.. डिनर टाइम। अब ये सुनकर पीटरसन ने कहा, पीछे से आपकी पत्नी चलो, चलो डिनर टाइम कह रही हैं।

अब मैं आपसे आखिरी सवाल पूछकर बात खत्म करता हूं। पीटरसन की ये बात सुनकर विराट कोहली जोर-जोर से हंसने लगते हैं। पीटरसन ने स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें अनुष्का शर्मा का कमेंट नजर आ रहा है.साथ ही कैप्शन में लिखा, ”जब बॉस कहे टाइम हो चुका है, टाइम हो चुका है..उम्मीद करता हूं कि आपको भरपूर मजा आया होगा।

Hindi News / Hot On Web / कोहली के इंटरव्यू में अनुष्का शर्मा ने ड़ाला खलल तो केविन पीटरसन ने दिया कमाल का रिएक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो