युनाइटेड नेशन यानी संयुक्त राष्ट्र के हिसाब से बाल श्रमिकों की दशा को उजागर करने और इसके विरूद्ध सरकार द्वारा जरूरी कदमों को उठाना जरूरी माना गया है। इसके जुड़े आंकड़ों की बात करें तो विश्व संस्था के अनुमान के मुताबिक करीब 152 मिलियन बच्चे ऐसे है जो बाल श्रमिक हैं।
विश्व स्तर पर बाल मज़दूरी के खिलाफ रोकथाम के लिए और साथ ही बच्चों की तस्करी रोकने के लिए कई प्रभावी उपाय किए गए हैं लेकिन माना जा रहा है कि इसपर अभी भी पूरी तरह से रोक नहीं लगाई जा सकी है।
पाकिस्तान: सख्त हुए पीएम इमरान खान के तेवर, पिछले 10 साल के भ्रष्टाचार की जांच के लिए हाई लेवल कमेटी
इस साल बाल श्रम के खिलाफ मनाए जा रहे विश्व दिवस पर बाल श्रमिकों को न्याय दिलाने के लिए खास थीम के तहत काम किया जा रहा है।
खेती-बाड़ी में काम करने वाले बाल श्रमिकों की संख्या की रोकथाम की भी आवश्यकता है। अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन सभी तरीकों से हो रहे बाल श्रम के खिलाफ काम कर रहा है इस दौरान उन्हे कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ रहा जिन पर तत्काल कार्रवाई भी की जा रही है।