सैंकड़ों लोग इस दौरान घायल भी हुए थे। इन लोगों के परिवार वाले आज भी इस हादसे को भूल नहीं पाए हैं। बॉर्डर फिल्म के फर्स्ट डे,फर्स्ट शो को देखने के लिए उपहार सिनेमा के बाहर लोगों की लंबी कतार लगी हुई थी और शाम करीब 4.55 पर सिनेमाहॉल के ग्राउंड फ्लोर से आग लगनी शुरू हुई थी।
इस अग्नि कांड में जान गंवाने वाले पीड़ित लोगों के परिवार की आंखे आज भी उन बातों को याद कर नम हो जाती है। इस पूरे अग्नि कांड में कई छोटी उम्र के बच्चों की भी जान चली गई थी। उपहार सिनेमा में फिल्म का शो चल रहा था और उसी दौरान सिनेमाघर के ट्रांस्फॉर्मर में अचानक आग लग गई। आज बहुत ही भीषण थी जो तेज़ी से पूरे सिनेमा हॉल में फैल गई। इस वजह से सिनेमा हॉल में फिल्म देख रही महिलाओं को बच्चों समेत 59 लोगों की जान चली गई।
कहा जाता है कि जब इस अग्नि कांड की जांच की गई तो उस दौरान पता लगा कि सिनेमाघर में आग से निपटने के लिए और सुरक्षा के कोई इंतज़ाम मौजूद नहीं थे। इस मामले में पुलिस ने सिनेमा हॉल के मालिक और उसके बेटे को मुंबई से गिरफ्तार किया था और मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी।