एक रिपोर्ट के अनुसार- सारा थॉर्नटन नाम के वॉलंटियर ने इस वीडियो क्लिप को फेसबुक पर शेयर किया, तो यह वायरल हो गया। वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा- ‘मेल्विन को मिलिए, जो हमें पाम वेली एनिमल सेंटर में मिली है और इसकी आवाज सुनिए।’
सारा के अनुसार- जब हम लोग कमरे में घुसे तो हमने बिल्ली की हैरान करने वाली आवाज सुनी। वो बत्तख जैसी आवाज निकाल रही थी। हमने बार-बार उस आवाज को सुना और जानकर हैरान हुए कि ये आवाज बिल्ली का एक छोटा सा बच्चा निकाल रहा था।
बिल्ली के इस बच्चे को इस तरह की आवाज से बेहद फायदा भी हुआ है। इसके कारण इसी सप्ताह उसे किसी ने गोद ले लिया है। बिल्ली के इस बच्चे को संरक्षण देने वाली संस्था ने अपने ट्विटर हेंडल पर एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि इस छोटी मेल्विन ने अपने नए मां-बाप का दिल चुरा लिया है। अब वे उनके साथ रहेगी।