किसान की संघर्ष भरी कहानी
खबरों के अनुसार, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो छत्तीसगढ़ जिले के जशपुर जिले का है। यह किसान जशपुर के बगीचा नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 7 में रहता है। इसका नाम बबन कुमार है। गरीबी के कारण उसको काफी संघर्ष करना पड़ रहा है।
इस देश में मिली दूसरी दुनिया, पहली बार पहुंचा इंसान, अंदर का नजारा देख हर कोई दंग
3 साल में 13 गायों की मौत
उसने संघर्ष करते हुए 13 गायों को पाल रहे थे। लेकिन अचानक बीमारी की वजह से बीते 3 साल के दौरान सभी गाय मर गए। जिसके बाद उसने दो हजार में एक बछड़ा खरीदा और 2 साल तक उसका पालन पोषण कर बछड़े को बड़ा किया। इस दौरान उसने घोड़े का बच्चा भी खरीदा जो अब बड़ा हो गया।
शौक पूरा करने के लिए 5 दिन के मामूस को बेचा, मां ने 3 लाख रुपए में किया सौदा
लीज पर जमीन लेकर शुरू की खेती
बबन कुमार के अनुसार, उसकी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण वह खेती नहीं कर पा रहा। उसके पास उसकी खुद की जमीन भी नहीं है। वह दूसरे से लीज पर जमीन लेकर खेती करने का कोशिश में जुट गया। इसके बाद किसान के सामने खेत जुताई की बड़ी समस्या आ गई। बबन ने जुगाड़ लगाते हुए अपने घोड़े के साथ एक बैल को हल से जोड़कर खेत की जुताई शुरु की।