scriptलॉकडाउन में ड्रोन को देख पेड़ के पीछे जा छिपा शख्स..देखें Viral Video | Kerala Police shares drone sightings viral video | Patrika News
हॉट ऑन वेब

लॉकडाउन में ड्रोन को देख पेड़ के पीछे जा छिपा शख्स..देखें Viral Video

पुलिस ड्रोन ( Drone ) कैमरे की मदद से उन लोगों पर करीबी नज़र रख रही है जो लॉकडाउन के बावजूद घर के बाहर झुंड बनाकर बैठे हैं या घूम रहे हैं।

Apr 08, 2020 / 02:17 pm

Piyush Jayjan

drone

Drone

नई दिल्ली। कोरोनावायरस ( coronavirus ) के तेजी से बढ़ते प्रकोप को रोकने के लिए पूरे भारत को 21 दिन के लिए लॉकडाउन ( Lockdown ) किया गया है। सरकार इस दौरान लोगों से घरों में रहने की अपील कर रही है ताकि ये संक्रमण ज्यादा लोगों को अपना शिकार न बनाए।

अर्जुन ने लोगों की मदद के लिए बेच दी 102 जीती हुई ट्रॉफी, लोगों ने कहा हमें धोनी जैसे खिलाड़ियों की जरूरत नहीं

हर राज्य की सरकार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे है जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें। इन्हीं लोगों को सबक सिखाने के लिए केरल पुलिस ( Kerala Police ) ने गजब की तरकीब अपनाई है।

https://twitter.com/TheKeralaPolice/status/1247441159892267010?ref_src=twsrc%5Etfw

केरल पुलिस ने कई ड्रोन तैनात किए हैं, ताकि उन लोगों को पकड़ा जा सके जो बेवजह बिना किसी जरूरत के अपने घरों से बाहर टहल रहे है। केरल पुलिस ( Kerala Police ) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है, जहां ड्रोन को देखकर लोग घर की तरफ भागते नजर आ रहे हैं।

प्रेम के आड़े आया कोरोना, बॉर्डर पर चोरी-चोरी मिल रहे हैं दिल

पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से उन लोगों पर करीबी नज़र रख रही है जो बाहर झुंड बनाकर बैठे हैं या घूम रहे हैं। पुलिस फोटोग्राफ के जरिए बाहर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। केरल के अलावा कई शहरों में पुलिस ड्रोन का सहारा ले रही है ताकि लोगों को नियमों की अनदेखी न करें।

 

Hindi News / Hot On Web / लॉकडाउन में ड्रोन को देख पेड़ के पीछे जा छिपा शख्स..देखें Viral Video

ट्रेंडिंग वीडियो