हर राज्य की सरकार लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर रही है। लेकिन फिर भी कई लोग ऐसे है जो अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहें। इन्हीं लोगों को सबक सिखाने के लिए केरल पुलिस ( Kerala Police ) ने गजब की तरकीब अपनाई है।
केरल पुलिस ने कई ड्रोन तैनात किए हैं, ताकि उन लोगों को पकड़ा जा सके जो बेवजह बिना किसी जरूरत के अपने घरों से बाहर टहल रहे है। केरल पुलिस ( Kerala Police ) ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है, जहां ड्रोन को देखकर लोग घर की तरफ भागते नजर आ रहे हैं।
प्रेम के आड़े आया कोरोना, बॉर्डर पर चोरी-चोरी मिल रहे हैं दिल
पुलिस ड्रोन कैमरे की मदद से उन लोगों पर करीबी नज़र रख रही है जो बाहर झुंड बनाकर बैठे हैं या घूम रहे हैं। पुलिस फोटोग्राफ के जरिए बाहर घूम रहे लोगों पर कार्रवाई कर रही है। केरल के अलावा कई शहरों में पुलिस ड्रोन का सहारा ले रही है ताकि लोगों को नियमों की अनदेखी न करें।