केरल के सरकारी स्कूल ने अब लड़के—लड़कियों की ड्रेस एक करने का ऐलान किया है। उनके मुताबिक अब लड़कियां भी लड़कों की तरह शॉर्ट और शर्ट पहन सकेंगी। इससे उन्हें खेलने—कूदने में आसानी होगी। हालांकि इस फैसले को लागू करते समय स्कूल प्रबंधकों को इसके विरोध होने का डर था। मगर पैरेंट्स की ओर से मिली सहमति से उनके हौंसले बुलंद है।
यूनिफॉर्म को यूनिसेक्स किए जाने का ये निर्णय के वलयनचिरंगाना प्राथमिक सरकारी विद्यालय की ओर से लिया गया है। ये पूरा स्कूल महिला स्टाफ चलाती हैं। यहां प्रिंसिपल से लेकर टीचर तक सभी महिलाएं हैं। स्कूल प्रशासन के मुताबिक वे ड्रेस के जरिए लोगों की लड़कियों के प्रति बनी पुरानी मानसिकता को बदला चाहती हैं।