हॉट ऑन वेब

करिश्मा और अभिषेक ने रिलेशनशिप के बाद की थी सगाई, इस वजह से अचानक टूट गया था दोनों का रिश्ता

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ( Karisma Kapoor ) 25 जून को मनाती हैं अपना जन्मदिन
कई उतार-चढ़ाव के बाद ऐसे टूटा था करिश्मा और अभिषेक ( Abhishek Bachchan ) का रिश्ता

Jun 25, 2019 / 04:59 pm

Priya Singh

करिश्मा और अभिषेक ने रिलेशनशिप के बाद की थी सगाई, इस वजह से अचानक टूट गया था दोनों का रिश्ता

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर ( karisma kapoor ) का आज जन्मदिन है। 25 जून 1974 को जन्मीं करिश्मा का फिल्मी करियर काफी शानदार रहा है। बॉलीवुड की कई सफल फिल्मों में काम करने वाली करिश्मा का करियर जितना सफल रहा उतनी ही उनकी ज़िंदगी उतार-चढ़ाव भरी रही। करिश्मा ने अपनी ज़िंदगी में कई परेशानियों को बेहद नज़दीक से जिया है। अपने पूर्व पति संजय कपूर से अलग होने के बाद उन्होंने अपने बच्चों की कस्टडी के लिए कोर्ट में केस भी लड़ा। गौरतलब है कि संजय के साथ शादी करने से पहले करिश्मा कपूर अभिनेता अभिषेक बच्चन ( Abhishek Bachchan ) के साथ शादी करने वाली थीं लेकिन कुछ ऐसा हुआ जिससे उनका रिश्ता टूट गया।

अभिषेक बच्चन और करिशम कपूर ने अपने रिश्ते का कभी खुलासा नहीं किया दोनों ने अपने रिश्ते हो हमेशा छिपाकर रखा। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपनी पहली फिल्म रिफ्यूजी में जब अभिषेक काम कर रहे थे तो सेट पर उनकी को एक्ट्रेस करीना कपूर उन्हें जीजू कहकर बुलाती थीं। रिपोर्ट की मानें तो कई बार करिश्मा रिफ्यूजी के सेट पर भी पहुंच जाती थीं। दोनों का रिश्ता तब तक इतना मज़बूत हो गया था कि अमिताभ बच्चन ने अपने जन्मदिन के मौके पर दोनों की सगाई का ऐलान भी कर दिया था। लेकिन फिर अचानक कुछ ऐसा हुआ कि दोनों का रिश्ता टूट गया।

यह भी पढ़ें

6,150mAh बैटरी के साथ Samsung Galaxy Tab S5e और Galaxy Tab A 10.1 भारत में लॉन्च, कीमत मात्र 14,999 रुपये

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों का रिश्ता टूटने की पीछे की वजह करिश्मा कपूर की मां बबिता को माना जाता है। बबिता को डर था कि लगातार अभिषेक बच्चन की फ्लॉप हो रही फिल्मों से करिश्मा का भविष्य क्या होगा। इसी के साथ मां की बात मानते हुए करिश्मा ने जल्द ही बिजनेसमैन संजय कपूर से शादी कर ली।

Hindi News / Hot On Web / करिश्मा और अभिषेक ने रिलेशनशिप के बाद की थी सगाई, इस वजह से अचानक टूट गया था दोनों का रिश्ता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.