scriptएंग्री हनुमान का स्केच बनाने वाले शख्स ने अब बना डाली ऐसी तस्वीरें, देश भर में मच गया हल्ला | karan acharya prepares a spectacular sketch of pm modi | Patrika News
हॉट ऑन वेब

एंग्री हनुमान का स्केच बनाने वाले शख्स ने अब बना डाली ऐसी तस्वीरें, देश भर में मच गया हल्ला

ट्विटर पर करण के करीब 14 हज़ार फॉलोअर्स हैं। तो वहीं करण की फॉलोइंग लिस्ट में केवल 30 लोग हैं।

May 17, 2018 / 03:27 pm

Sunil Chaurasia

karan
नई दिल्ली। एंग्री हनुमान की तस्वीर बनाने वाले कर्नाटक के करण आचार्य ने एक बार फिर से अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए लोगों का दिल जीत लिया है। बता दें कि करण ने भगवान हनुमान की एक और तस्वीर बनाई है। यह तस्वीर एक क्विक स्केच है, जिसे पेंटिंग का रूप दिया गया है। इसके साथ ही करण ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी एक ज़बरदस्त तस्वीर बनाई है।
करण ने भगवान हनुमान की नई तस्वीर को अपने ट्विटर अकाउंट पर 11 मई को पोस्ट किया, जिसे अब तक करीब 2300 लोग लाइक कर चुके हैं। बजरंग बली की इस पेंटिंग को 383 लोगों ने रीट्वीट भी किया है। तो वहीं दूसरी ओर करण द्वारा बनाई गई पीएम मोदी के स्केच को 14 हज़ार से भी ज़्यादा लोग लाइक कर चुके हैं। इस फोटो को 4200 से भी ज़्यादा लोगों ने रीट्वीट भी किया है। करण ने मोदी का यह स्केच 15 मई को अपने ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट किया था। जबकि उन्होंने पीएम मोदी के स्केच की एक झलकी 11 मई को ही साझा कर चुके थे।
बता दें कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान एक रैली में पीएम मोदी ने करण आचार्य की एंग्री हनुमान वाली तस्वीर की जमकर तारीफ की थी। जिसके बाद करण ने पीएम मोदी को शुक्रिया कहने के लिए उनके लिए भेंट स्वरूप यह तस्वीर बनाई है। करण ने पीएम मोदी की इस तस्वीर पर कैप्शन में लिखा, ” प्रिय नरेंद्र मोदी जी, मेरे काम की सराहना के लिए आपका धन्यवाद। आपको धन्यवाद देने के लिए यह एक छोटा सा टोकन है। उम्मीद है आपको पसंद आएगा।”
करण आचार्य अपनी ज़बरदस्त कलाकारी की वजह से सोशल मीडिया पर काफी पसंद किए जाते हैं। ट्विटर पर करण के करीब 14 हज़ार फॉलोअर्स हैं। तो वहीं करण की फॉलोइंग लिस्ट में केवल 30 लोग हैं। जिनमें पीएम मोदी एकमात्र भारत के राजनेता है। पीएम मोदी के अलावा करण अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को भी फॉलो करते हैं।
https://twitter.com/ANI?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Hot On Web / एंग्री हनुमान का स्केच बनाने वाले शख्स ने अब बना डाली ऐसी तस्वीरें, देश भर में मच गया हल्ला

ट्रेंडिंग वीडियो