scriptराज बब्बर के लिए प्रचार करने वाली इस लड़की के बारे में जानना चाहते हैं सब, यहां है जवाब | kajri babbar sister of prateik babbar campaigned for raj babbar | Patrika News
हॉट ऑन वेब

राज बब्बर के लिए प्रचार करने वाली इस लड़की के बारे में जानना चाहते हैं सब, यहां है जवाब

पिता राज बब्बर के लिए प्रचार करते दिखे प्रतीक बब्बर
प्रतीक के साथ दिखा एक अनजान चेहरा
प्रतीक बब्बर की चचेरी बहन हैं कजरी बब्बर

Apr 17, 2019 / 03:16 pm

Priya Singh

kajri babbar sister of prateik babbar campaigned for raj babbar

राज बब्बर के लिए प्रचार करने वाली इस लड़की के बारे में जानना चाहते हैं सब, यहां है जवाब

नई दिल्ली। राज बब्बर ( Raj Babbar ) के बेटे प्रतीक बब्बर लोकसभा चुनाव 2019 ( Lok Sabha Election 2019 ) में अपनी पिता के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। राज बब्बर उत्तर प्रदेश में फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं। पिता के लिए चुनाव प्रचार कर रहे प्रतीक बब्बर ( Prateik Babbar ) की तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया ( social media ) पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

एक BJP नेता ने साध्वी प्रज्ञा को किया था शादी के लिए प्रपोज, यह कहते हुए ठुकरा दिया था ऑफर

kajri babbar

तस्वीरों में उनके साथ एक महिला भी नज़र आ रही है। सबके मन में यह सवाल है कि आखिर यह महिला कौन है जो राज बब्बर के लिए घर घर जाकर वोट मांग रही है और रोड शो कर रही है। अभिनेता प्रतीक बब्बर के बारे में तो हर कोई जनता है लेकिन आज तक इस लड़की को किसी ने कभी नहीं देखा।

पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से खुलेगा रोहित शेखर की मौत का रहस्य, DNA टेस्ट से खुद को साबित किया था एन डी तिवारी का बेटा

kajri babbar campaigned for raj babbar

बता दें कि वायरल तस्वीरों में प्रतीक बब्बर के साथ जो महिला नज़र आ रही है वह कोई और नहीं बल्कि प्रतीक की चचेरी बहन कजरी बब्बर Kajri Babbar ar ) हैं। कजरी बब्बर अपने भाई के साथ मिलकर राज बब्बर के लिए जमकर प्रचार कर रही हैं। प्रचार के दौरान कजरी की तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग जानना चाहते थे कि यह लड़की कौन है।

prateik babbar campaigned for raj babbar
बता दें कि कजरी बब्बर राज बब्बर के भाई और प्रोड्यूसर किशन बब्बर की बेटी हैं। कजरी प्रतीक से उम्र में छोटी हैं। पेशे से फिल्म डायरेक्टर ( Film director ) कजरी द्वारा बनाई गई शार्ट फिल्मों को काफी सराहना मिलती रही है।

Hindi News / Hot On Web / राज बब्बर के लिए प्रचार करने वाली इस लड़की के बारे में जानना चाहते हैं सब, यहां है जवाब

ट्रेंडिंग वीडियो