scriptमां की शर्त ने बुमराह को बना दिया दुनिया का सबसे काबिल गेंदबाज, जानिए उनके यॉर्कर किंग बनने का सफ़र | jasprit bumrah birthday some interesting facts | Patrika News
हॉट ऑन वेब

मां की शर्त ने बुमराह को बना दिया दुनिया का सबसे काबिल गेंदबाज, जानिए उनके यॉर्कर किंग बनने का सफ़र

बुमराह की सटीक यॉर्कर का तोड़ दुनिया के किसी बल्लेबाज के पास नहीं है लेकिन क्रिकेट में अपना दबदबा कायम करने के लिए उन्होंने अपने हुनर को बड़ी मेहनत के साथ तराशा है।

Dec 06, 2019 / 11:51 am

Piyush Jayjan

70941699.jpg

Jaspreet Bumrah

नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आज अपना 26 वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस वक़्त क्रिकेट की दुनिया में जो कद विराट कोहली का है उतना ही दबदबा जसप्रीत बुमराह का भी हैं। इसलिए बुमराह टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी बन चुके हैं।

दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज की सटीक यॉर्कर का तोड़ दुनिया के किसी बल्लेबाज के पास नहीं हैं। बुमराह ने अपनी धारधार गेंदों से पूरी दुनिया के बल्लेबाजो की नाक में दम कर रखा है। बुमराह की स्लोअर और यॉर्कर किसी भी विरोधी खेमे के पांव उखाड़ने के लिए काफी हैं।

लेकिन बुमराह ने क्रिकेट की इस दुनिया में अलग मुकाम हासिल करने के लिए काफी मेहनत की है। हालांकि बेहद कम लोग जानते हैं कि आखिर बुमराह के अंदर यॉर्कर डालने का ऐसा नायाब हुनर कहां से आया? तो आइए हम आपको बताते हैं कि बुमराह आखिर कैसे मौजूदा दौर के सबसे काबिल गेंदबाज बने।

jasprit_bumrah_afp__1572014521.jpg
bumrah.jpeg

Hindi News / Hot On Web / मां की शर्त ने बुमराह को बना दिया दुनिया का सबसे काबिल गेंदबाज, जानिए उनके यॉर्कर किंग बनने का सफ़र

ट्रेंडिंग वीडियो