दरअसल वायरल वीडियो मेंं एक गरीब कूड़ेवाला बीच सड़क पर कूड़े का थैला लिए हुए ताली बजाता दिखाई देता है। बुजुर्ग होने और दूसरी समस्याओं के होने के बावजूद वह भी देश के एक नागरिक का कर्तव्य निभाते हुए दिखाई दिया। बुजुर्ग की इस कर्तव्यनिष्ठा को सिद्धार्थ शर्मा नाम के व्यक्ति ने अपने मोबाइल पर वीडियो के तौर पर रिकॉर्ड कर लिया। जिसे उन्होंने अपने सोशल हैंडल पर 22 मार्च की शाम को शेयर किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया।
सिद्धार्त ने इसमें कैप्शन लिखा, ‘मैं कैसा महसूस कर रहा हूं यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं है।’ इस विडियो को अब तक लगभग 6 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही 17 से ज्यादा बार री-ट्वीट किया गया। इसे 62 हजार से अधिक लाइक्स भी मिले हैं। लोगों ने वीडियो पर अपनी0अपनी प्रतिक्रियाएं दी। कई लोगों ने बुजुर्ग के जज्बे को सलाम किया। तो कुछ ने लिखा कि हमें ऐसे लोगों से प्रेरणा लेनी चाहिए।