डॉक्टर्स की हिम्मत को इसलिए भी सराहा जा रहा है क्योंकि उनके पास कोरोना से निपटने के लिए कोई वैक्सीन मौजूद नहीं है लेकिन फिर भी वो हार नहीं मान रहें बल्कि इस मुसीबत का डटकर सामना कर रहे है। चीन ( China ) के बाद इटली ( Italy ) और ईरान ( Iran ) में यह संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ( Iran ) में अब तक कोरोना वायरस से 107 लोगों की मौत हो चुकी है। ईरान में मरीजों का मनोबल न टूटे इसके लिए यहां के डॉक्टर और मेडिकल स्टाफ अपनी तरफ से हर कोशिश कर रहा है, ताकि लोग जल्द से जल्द ठीक हो अपने घर पहुंच सकें।
ईरान के कई स्वास्थ्य कर्मचारी अपने काम के बोझ और मरीजों का उत्साह बढ़ाने के लिए डांस कर रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि अस्पताल स्टाफ डांस कर रहा है। एक वीडियो की खास बात ये है कि डॉक्टर्स मीका के सॉन्ग ”हवा-हवा” पर थिरक रहे है।
हालांकि इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी कि डॉक्टर्स ( Doctors ) ने मीका के ही गाने पर ही डांस किया है या नहीं। खैर जो भी हो मगर इन डॉक्टर्स ने इस मुसीबत की घड़ी में भी अपने काम के प्रति गज़ब का जुनूून दिखाया है। जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।