scriptSuresh Raina के लिए IPL 2020 में वापसी के सारे रास्ते बंद! CSK ने WhatsApp ग्रुप से किया बाहर | IPL 2020: Suresh Raina removed from CSK's WhatsApp group | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Suresh Raina के लिए IPL 2020 में वापसी के सारे रास्ते बंद! CSK ने WhatsApp ग्रुप से किया बाहर

चेन्नई सुपर किंग्स(Chennai Super Kings) ने सुरेश रैना (Suresh Raina) को टीम के WhatsApp ग्रुप से बाहर कर दिया गया है। सुरेश रैना (Suresh Raina) IPL 2020 से अचानक अपना नाम वापस लेकर भारत लौट आए थे।
 

Sep 04, 2020 / 10:13 am

Vivhav Shukla

IPL 2020: Suresh Raina removed from CSK's WhatsApp group

IPL 2020: Suresh Raina removed from CSK’s WhatsApp group

नई दिल्ली। चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के स्टार खिलाड़ी और उपकप्तान सुरेश रैना (Suresh Raina) इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। खबरों में बने रहने की वजह उनका IPL छोड़कर अचानक से वापस भारत लौटना है। कहा जा रहा है कि उनके इस कारनामे के बाद चेन्नई सुपर किंग्स और रैना में तालमेल बिकड़ चुका है। अब ताजी खबर ये है कि चेन्नई सुपर किंग्स ने रैना को WhatsApp ग्रुप से बाहर कर दिया गया है।

आमिर खान पर टूटा दुखों का पहाड़, उनके सबसे करीबी ‘गुरू’ का हुआ निधन

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रैना के टीम छोड़ने के बाद टीम मैनेजमेंट ने उन्हें CSK के WhatsApp ग्रुप से हटा दिया है। हालांकि खबरें ये भी है कि रैना टीम में वापसी का रास्ता तलाश रहे हैं। लेकिन अब लगता ये उनके लिए आसान नहीं है।

 

https://twitter.com/ChennaiIPL/status/1299582504886775808?ref_src=twsrc%5Etfw

सुरेश रैना के IPL 2020 से अपना नाम वापस लेने के बाद खबरें आई कि रैना ने ये फैसला धोनी के साथ कमरे को लेकर झगड़ा होने के बाद किया । इसके अलावा कहा गया की टीम में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले सामने आने के बाद रैना ने IPL छोड़ने का फैसला किया।

जानें किन तरीकों से भारत में हथियारों की स्मगलिंग करता है पाकिस्तान ?

वहीं कुछ लोग उनके टीम छोड़ने की वजह पंजाब में उनके रिश्तेदार पर हुए हमले को भी बता रहे हैं। लेकिन अभी तक कोई भी बात साफ नहीं हुई है। लेकिन जानकारों की माने तो कोरोना ही टीम छोड़ने की असली वजह हैं। वहीं रैना ने इस टूर्नामेंट को छोड़ना सिर्फ निजी कारण बताया है।

रैना के यूं अचानक टीम छोड़ने के बाद CSK के मालिक N. Srinivasan ने भी नाराजगी जताई थी। जिसके बाद रैना ने कहा था कि ” वे मेरे लिए वह पिता के समान हैं। वह हमेशा मेरे लिए खड़े रहे। वह मेरे दिल के करीब हैं। वह मुझे अपना बेटा मानते हैं। लोगों ने उनकी बातों का गलत अर्थ निकाला है। एक पिता अपने बच्चे को डांट सकता है। पहले उन्हें नहीं पता था कि मैं क्यों वापस लौटा हूं। अब मैंने उन्हें बता दिया है। उसके बाद मेरे पास उनका मैसेज भी आया है। हमने इसके बारे में बात की और CSk और मैं खुद इस सबसे बाहर आना चाहता हूं।”

इंसान के Immune system ने खत्म कर दिया HIV संक्रमण, दुनियाभर के डॉक्टर हैरान!

रैना के हटने के बाद हरभजन को लेकर भी खबरें आ रही है कि IPL 2020 में CSK के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह भी अपना नाम वापस ले सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक टीम में कोरोना संक्रमण के उन्होंने IPL नहीं खेलने का मन बना लिया है। हालांकि हरभजन ने इसे लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

Hindi News / Hot On Web / Suresh Raina के लिए IPL 2020 में वापसी के सारे रास्ते बंद! CSK ने WhatsApp ग्रुप से किया बाहर

ट्रेंडिंग वीडियो