आज ही के दिन हुआ था उपहार सिनेमा कांड, फिल्म देख रहे थे लोग अचानक हुआ ऐसा की चली गई 59 लोगों की जान
एकातेरिना चेर्नोवा नाम की इस लड़की ने 90 फीट ऊंची एक बिल्डिंग पर खड़ी होकर आपकी दोस्त से सनसेट में उसकी एक तस्वीर लेने को कहा। एकातेरिना बिल्डिंग के सबसे ऊपरी माले पर खड़ी थी तभी उसका बैलेंस बिगड़ा और वह नीचे गिर गई।
जंग में हुई थी मोहब्बत, आखिरकार 75 साल बाद ऐसे हुई मुलाकात
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एकातेरिना की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। इसी तरह एकातेरिना रूस की छठी युवा महिला बन गई जिसकी जान तस्वीर लेने के दौरान हुई। रूस में अब तक 5 युवाओं की जान सेल्फी लेने के दौरान गई है। एकातेरिना को उसके प्रियजनों ने श्रद्धांजलि दी। एकातेरिना एक सिंगर बनना चाहती थी। उसे तस्वीरें खिचवाने का बहुत शौक था।
दुनिया का एक ऐसा गांव जो पर्यटन स्थल से बन गया मिसाइल की फैक्ट्री, जानें इसके बारे में सब कुछ
पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर अपार्टमेंट की छत का दरवाज़ा किसने और कब खोला। रूस में इसी तरह के मामलों में, किशोरों ने कथित तौर पर ऊंची इमारतों की छतों पर अच्छी सेल्फी लेने के चक्कर मौत हुई है। इसी तरह एक दूसरे केस में बिजली के सबस्टेशन में सेल्फी लेते समय एक युवा ज़िंदा जलकर मर गया था।