scriptहवा से बातें करते हैं ये जानवर, इनके आगे चीता की रफ़्तार भी फेल, देखें वीडियो | impala is faster than cheetah know interesting facts about quick running animal impala | Patrika News
हॉट ऑन वेब

हवा से बातें करते हैं ये जानवर, इनके आगे चीता की रफ़्तार भी फेल, देखें वीडियो

Impala Video Viral : इम्‍पाला की गिनती दुनिया के सबसे फुर्तीले जानवरों में होती है। यहां तक क‍ि ये चीतों को भी यह मात दे जाते हैं। इम्‍पाला की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Jul 24, 2023 / 03:49 pm

Jyoti Singh

impala_is_faster_than_cheetah_know_interesting_facts_about_quick_running_animal_impala.jpg

धरती पर मौजूद सबसे तेज रफ़्तार और फुर्ती वाले जानवर की बात करें तो सबसे पहले चीता का ख्याल आता है। इनपर एक कहावत भी बनी हुई है कि फुर्ती हो तो चीते जैसी। लेकिन क्‍या आप किसी ऐसे जानवर के बारे में जानते हैं, जो फुर्ती में चीता को भी मात दे जाए। आप सोच रहे होंगे कि ऐसा भला कोई जानवर कहां है। आपको बता दें कि एक ऐसा जानवर है जिसे चंगुल में ले पाना तेंदुए, टाइगर जैसे श‍िकार‍ियों के भी बस की बात नहीं है। इसकी रफ़्तार आपको भी हैरान कर देगी। इस जानवर का नाम है इम्पाला। जिसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।


ट्विटर पर @Rainmaker1973 एकाउंट से एक वीडियो शेयर किया गया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ इम्पाला हिरण का एक झुंड दिखाई दे रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि इम्‍पाला का झुंड कैसे सड़क को पार कर रहा है। उनकी रफ्तार इतनी ज्यादा तेज है कि एक झटके में वह सड़क को पार कर उस पार चले जाते हैं।

इस वीडियो को शेयर करते हुए इसका विवरण भी दिया गया है जिसमें लिखा है, इम्‍पाला दौड़ने और कूदने के लिए ही बने हैं। ये 3 मीटर ऊंची और 10 मीटर लंबी छलांग लगा सकते हैं। इनकी रफ्तार 90 किलोमीटर प्रत‍िघंटे से भी ज्‍यादा होती है। इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं कि चीता द्वारा पीछा किए जाने पर वे सचमुच उड़ने लगते हैं। यह वीडियो Samantha Pittendrigh ने कैद किया है।

https://twitter.com/Rainmaker1973/status/1682849895177154562?ref_src=twsrc%5Etfw


यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे 28 लाख से ज्‍यादा बार देखा जा चुका है। जबकि 6000 से ज्‍यादा लोगों ने रीट्वीट किया है। लोग भी इम्‍पाला की रफ्तार को देखकर हैरान हैं। इस बीच एक यूजर ने लिखा, यह शिकार‍ियों को भटकाने के लिए ज़िगज़ैग दौड़ सकता है। यह बहुत लंबी दूरी लगभग 50 किलोमीटर तक भागने में भी सक्षम है। कोई अन्‍य जानवर एक साथ इतनी दूरी तक नहीं जा सकता।

यह भी पढ़े – भारत के इस रहस्यमयी किले से मिला था कोहिनूर हीरा, जानें यहां से जुड़ी दिलचस्प बातें

यह भी पढ़े – भगवान शिव की रहस्यमयी गुफाएं, इस गुफा में जो गया कभी नहीं लौट पाया

Hindi News / Hot On Web / हवा से बातें करते हैं ये जानवर, इनके आगे चीता की रफ़्तार भी फेल, देखें वीडियो

ट्रेंडिंग वीडियो