scriptअगर आप भी बिना वजह थक जाते हैं तो आजमाएं ये टिप्स | How to eliminate tiredness easily | Patrika News
हॉट ऑन वेब

अगर आप भी बिना वजह थक जाते हैं तो आजमाएं ये टिप्स

अगर आप जरा-जरा सी देर में थक जाते हैं तो आपके साथ ये दिक्कतें हो सकती हैं। जानिए कैसे दूर करें?

Dec 11, 2020 / 07:48 pm

सुनील शर्मा

tiredness.jpg
अगर आप जरा-जरा सी देर में थक जाते हैं और आपका एनर्जी लेवल काफी कम है, तो लाइफस्टाइल में थोड़ा बदलाव करके इसे काफी हद तक कम किया जा सकता है। जैसे समय मिलने पर रंग-बिरंगे फूलों के बीच जाकर बैठना दिमाग को सुकून पहुंचाकर ऊर्जा भरता है। जानें अन्य तरीके-
कोरोना वैक्‍सीन लगने के बाद दिखने लगे HIV संक्रमण के लक्षण, रोका गया ट्रायल

7 साल की बच्ची ने 80 किलो का वजन उठाकर बना लिया रिकार्ड, इंटरनेट पर मचा रही धमाल

पॉश्चर चेक करें
सीधे खड़े होने पर अपनी गर्दन आगे निकाले बिना जूतों के टॉप को देख पाते हैं, तो यह सही मुद्रा मानी जाती है। आगे की ओर झुक कर खड़ा होना आपको जल्दी थका देता है क्योंकि गर्दन, पीठ और हिप्स पर ज्यादा दबाव पड़ता है।
कुदरती रोशनी में रहें
इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, ट्यूबलाइट या बल्ब की रोशनी, एसी की हवा में बैठने से शरीर का एनर्जी लेवल कम हो जाताहै। ऑफिस में ज्यादा देर बैठना पड़े, तो खिड़कियों के परदे हटाकर कुदरती रोशनी आने दें। हर सवा घंटे में जरा ताजा हवा में निकलें।
खुशबू का प्रयोग करें
कई शोध के नतीजे बता चुके हैं कि अच्छी खूशबू का प्रयोग दिमाग को चुस्त-दुरुस्त करता है और मन को शांत करता है। ताजा गुलाब, रजनीगंधा या चमेली की खुशबू लें। अरोमा थैरेपी लेकर खुद को खुशमिजाज रखें।

Hindi News / Hot On Web / अगर आप भी बिना वजह थक जाते हैं तो आजमाएं ये टिप्स

ट्रेंडिंग वीडियो