इससे पहले हमने बहुत से नए आइडियाज देखे हैं जिन्होंने हमारे दिमाग को हिला कर रख दिया, फिर चाहे वह बैलेंसियागा के पूरी तरह से खराब किए गए स्नीकर्स हों या फिर वास्तविक मानव रक्त से भरे Lil Nas X के ‘सैटन शूज’।
यह भी पढ़ें – धरती का मॉडर्न ‘पाताल लोक’! इस शहर में घर, पब, होटल, से लेकर चर्च तक सब कुछ बसा है जमीन के अंदर कस्टमाइज्ड शूज ने लोगों को किया हैरान
ये अजीबोगरीब जूते बीयर ब्रांड Heineken की ओर से लॉन्च किया गया है और इन्हें Heinekicks कहा जाता है। अब ये जूते पूरी दुनिया में चर्चा बंटोर रहे हैं।
कस्टमाइज्ड शूज को बीयर ब्रांड ने जाने-माने डिजाइनर डॉमिनिक सियाम्ब्रोन उर्फ शू सर्जन के मदद से लॉन्च किया गया है।
बीयर कंपनी ने ट्वीट के जरिए जूतों की स्मार्ट जोड़ी का पहला लुक शेयर किया। कंपनी ने लिखा- ‘आपके लिए सोल पर डिजाइन किया गया हेनीकेन सिल्वर, जिसकी स्मूदनेस को अब करीब से देखा जा सकता है।
कंपनी ने बताया कि, इसे मशहूर डिजाइनर डोमिनिक सिआम्ब्रोन के सहयोग से डिजाइन किया गया। हाइनेकिक्स आपका रोजमर्रा का जूता नहीं है, लेकिन ऐसे हर दिन आपको बीयर पर चलने को भी नहीं मिलता।’
जाहिर है इस तरह के जूतों को कंपनी अपने लिमिटेड एडिशन के जरिए ही लॉन्च करेगी। ये जूते हरे और लाल दो रंगों में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इनमें सफेद रंग का समायोजन किया गया है।
जूतों को सोल में इंजेक्ट करते है बीयर
जूतों की सोल एक बीयर से भरी होती है, जिसे एजेंसियों के अनुसार एक विशेष सर्जिकल इंजेक्शन का उपयोग करके इंजेक्ट किया जाता है। स्नीकर्स में मेटल बॉटल ओपनर भी होता है। जूतों की अजीब जोड़ी ने हमेशा की तरह विभिन्न सोशल मीडिया साइटों पर एक बहस छेड़ दी है।
यह भी पढ़ें – Optical Illusion: इस तस्वीर में घात लगाए बैठा है खूंखार जानवर, सिर्फ पैनी नजर वाले ही ढूंढ पाए