scriptअजीब फैशन! जूतों में शराब डालकर बेच रही कंपनी | Heineken Company Is Selling By Putting Beer In Shoes Named Heinekicks | Patrika News
हॉट ऑन वेब

अजीब फैशन! जूतों में शराब डालकर बेच रही कंपनी

आप भी शराब के शौकीन हैं तो आपको ये खबर काफी पसंद आएगी। शराब के कई ब्रांड्स आपको पता होंगे, उनकी अजीब पैकिंग के बारे में भी पता होगा, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक कंपनी जूतों में शराब डालकर बेचती है। यही नहीं लोग भी बड़े चाव से इसे खरीद रहे हैं।

Aug 05, 2022 / 04:29 pm

धीरज शर्मा

Heineken Company Is Selling By Putting Beer In Shoes Named Heinekicks

Heineken Company Is Selling By Putting Beer In Shoes Named Heinekicks

आप भी शराब पीने के शौकीन हैं तो आपने बीयर की मशहूर कंपनी हेनीकेन का नाम जरूर सुना होगा। अगर नहीं हम आपको बता देत हैं कि ये कंपनी बीयर बनाती है और इसकी बीयर खरीदने के लिए लोगों में होड़ रहती है। खास बात यह है कि ये कंपनी अपनी बीयर को जूतों में डालकर बेच रही है। बावजूद इसके लोग धडल्ले से इस बीयर को खरीद रहे हैं। स्निकर्स के शौकीन लोग हजारों रुपये खर्च करने को तैयार होते हैं। लोग इसे हेनीकेन नहीं बल्कि हेनीकिक्स बुला रहे हैं।
फैशन की दुनिया में इनोवेशन कोई नई बात नहीं है। लेकिन इस तरह का फैशन पहले शायद ही कभी आपने सुना होगा, कि कोई कंपनी जूतों में शराब डालकर बेच रही हो। जिसने भी इस तरह के इनोवेशन के बारे में सुना वो पहली बार में तो शॉक्ड ही हो गया।

इससे पहले हमने बहुत से नए आइडियाज देखे हैं जिन्होंने हमारे दिमाग को हिला कर रख दिया, फिर चाहे वह बैलेंसियागा के पूरी तरह से खराब किए गए स्नीकर्स हों या फिर वास्तविक मानव रक्त से भरे Lil Nas X के ‘सैटन शूज’।

यह भी पढ़ें – धरती का मॉडर्न ‘पाताल लोक’! इस शहर में घर, पब, होटल, से लेकर चर्च तक सब कुछ बसा है जमीन के अंदर

https://twitter.com/Heineken/status/1554458805391556610?ref_src=twsrc%5Etfw
कस्टमाइज्ड शूज ने लोगों को किया हैरान
ये अजीबोगरीब जूते बीयर ब्रांड Heineken की ओर से लॉन्च किया गया है और इन्हें Heinekicks कहा जाता है। अब ये जूते पूरी दुनिया में चर्चा बंटोर रहे हैं।

कस्टमाइज्ड शूज को बीयर ब्रांड ने जाने-माने डिजाइनर डॉमिनिक सियाम्ब्रोन उर्फ शू सर्जन के मदद से लॉन्च किया गया है।

कंपनी ने ट्विट की जूतों की स्मार्ट जोड़ी
बीयर कंपनी ने ट्वीट के जरिए जूतों की स्मार्ट जोड़ी का पहला लुक शेयर किया। कंपनी ने लिखा- ‘आपके लिए सोल पर डिजाइन किया गया हेनीकेन सिल्वर, जिसकी स्मूदनेस को अब करीब से देखा जा सकता है।

कंपनी ने बताया कि, इसे मशहूर डिजाइनर डोमिनिक सिआम्ब्रोन के सहयोग से डिजाइन किया गया। हाइनेकिक्स आपका रोजमर्रा का जूता नहीं है, लेकिन ऐसे हर दिन आपको बीयर पर चलने को भी नहीं मिलता।’
लिमिडेट एडिशन
जाहिर है इस तरह के जूतों को कंपनी अपने लिमिटेड एडिशन के जरिए ही लॉन्च करेगी। ये जूते हरे और लाल दो रंगों में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही इनमें सफेद रंग का समायोजन किया गया है।

जूतों को सोल में इंजेक्ट करते है बीयर
जूतों की सोल एक बीयर से भरी होती है, जिसे एजेंसियों के अनुसार एक विशेष सर्जिकल इंजेक्शन का उपयोग करके इंजेक्ट किया जाता है। स्नीकर्स में मेटल बॉटल ओपनर भी होता है। जूतों की अजीब जोड़ी ने हमेशा की तरह विभिन्न सोशल मीडिया साइटों पर एक बहस छेड़ दी है।

यह भी पढ़ें – Optical Illusion: इस तस्वीर में घात लगाए बैठा है खूंखार जानवर, सिर्फ पैनी नजर वाले ही ढूंढ पाए

Hindi News / Hot On Web / अजीब फैशन! जूतों में शराब डालकर बेच रही कंपनी

ट्रेंडिंग वीडियो