कम्पनी ने गलती से भेजी कर्मचारी के अकाउंट में 286 बार सैलरी, इस्तीफा देकर हुआ फरार
चिली में एक शख्स के अकाउंट में उसकी कम्पनी ने 286 गुना सैलरी गलती चंद्रशेखर नाम के दोस्त ने कोर्ट में मानहानी का मुकदमा दायर करते हुए बताया कि इससे वो मानसिक तौर पर प्रताड़ित हुआ और शादी में आए लोगों ने भी उनपर ताने कसे। ऐसे में इस दोस्त ने न केवल दोस्त से सार्वजनिक माफी की मांग की बल्कि 50 लाख रुपये का मुआवजे की भी मांग की।