सोशल मीडिया पर टाइगर की फोटो देखकर उलझ गए बिग बी, Twitter पर कई सितारें ढूंढ रहे जवाब
क्रुणाल ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया है वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। वीडियो शेयर करते हुए कुणाल ने कैप्शन में लिखा कि ‘मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी बिस्तर के दोनों ओर खड़े हैं और अपने हाथों का इस्तेमाल करते हुए रबर की गेंद से टेबल टेनिस खेल रहे हैं।
हम दोनों एक दूसरे के ही कॉम्पिटिटिव है। वीडियो में कुणाल पूछते हैं कि आपको क्या लगता है दोनों में कौन जीतेगा? लॉकडाउन के बाद से ही दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो शेयर कर रहे है। पिछले महीने कुणाल पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैमिली की वीडियो शेयर की थी।
स्ट्रॉ से खाना खाते हुए दिखा चिड़िया का बच्चा, सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो
जिसमें सभी लोग घर के अंदर ही क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि दोनों भाई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से टूर्नामेंट को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है।