scriptलॉकडाउन में हार्दिक और क्रुणाल ने बिस्तर पर खेला Table Tennis, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO | Hardik and krunal Play table tennis on bed | Patrika News
हॉट ऑन वेब

लॉकडाउन में हार्दिक और क्रुणाल ने बिस्तर पर खेला Table Tennis, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) के बड़े भाई कुणाल पांड्या ( Kunal Pandya ) ने अपने ट्विटर ( Twitter ) हैंडल से एक वीडियो शेयर किया है, जो कि सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।

Apr 24, 2020 / 09:20 am

Piyush Jayjan

Viral Video

Viral Video

नई दिल्ली। हार्दिक पांड्या ( Hardik Pandya ) के बिग ब्रदर कुणाल पांड्या (Kunal Pandya) ने अपने ट्विटर हैंडल से एक बड़ा ही शानदार वीडियो शेयर किया है। यह वीडियो बेहद अनोखा है क्योंकि इसमें दोनों भाई बिस्तर को टेबल टेनिस बोर्ड बनाकर खेलते हुए नजर आ रहे हैं।

सोशल मीडिया पर टाइगर की फोटो देखकर उलझ गए बिग बी, Twitter पर कई सितारें ढूंढ रहे जवाब

क्रुणाल ने जैसे ही इस वीडियो को शेयर किया है वैसे ही सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी। वीडियो शेयर करते हुए कुणाल ने कैप्शन में लिखा कि ‘मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी बिस्तर के दोनों ओर खड़े हैं और अपने हाथों का इस्तेमाल करते हुए रबर की गेंद से टेबल टेनिस खेल रहे हैं।

https://twitter.com/hashtag/PandyaBros?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

हम दोनों एक दूसरे के ही कॉम्पिटिटिव है। वीडियो में कुणाल पूछते हैं कि आपको क्या लगता है दोनों में कौन जीतेगा? लॉकडाउन के बाद से ही दोनों खिलाड़ी सोशल मीडिया पर जमकर वीडियो शेयर कर रहे है। पिछले महीने कुणाल पांड्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फैमिली की वीडियो शेयर की थी।

स्ट्रॉ से खाना खाते हुए दिखा चिड़िया का बच्चा, सोशल मीडिया पर छा गया वीडियो

जिसमें सभी लोग घर के अंदर ही क्रिकेट खेलते नजर आ रहे थे। आपको बता दें कि दोनों भाई इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2020 में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलने वाले थे, लेकिन कोरोनावायरस की वजह से टूर्नामेंट को अनिश्चित समय के लिए टाल दिया गया है।

 

Hindi News / Hot On Web / लॉकडाउन में हार्दिक और क्रुणाल ने बिस्तर पर खेला Table Tennis, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ VIDEO

ट्रेंडिंग वीडियो