scriptफांसी पर लटकने से पहले उसने कहा- “इस सिंगर का एक गाना तो सुना दो यार” फिर जेल कर्मचारी रह गए सन्न | happy birthday mohammed rafi | Patrika News
हॉट ऑन वेब

फांसी पर लटकने से पहले उसने कहा- “इस सिंगर का एक गाना तो सुना दो यार” फिर जेल कर्मचारी रह गए सन्न

31 जुलाई 1980 को दुनिया को अलविदा कह गए रफी की ज़िंदगी में भी उतार चढ़ाव आए थे लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। रफी जी का जीवन एक खुली किताब की तरह था। चाहें उनका अफेयर हो या उनकी शादी लेकिन एक किस्सा है जो आपने कभी नहीं सुना होगा।

Dec 24, 2018 / 12:46 pm

Priya Singh

happy birthday mohammed rafi

फांसी पर लटकने से पहले उसने कहा- “इस सिंगर का एक गाना तो सुना दो यार” फिर जेल कर्मचारी रह गए सन्न

नई दिल्ली। आखिर कौन होगा वह संगीतकार जो उस अपराधी के दिल में ऐसा बसा था कि उसे अपने अंतिम समय में बस वही याद रहा। जेल के कर्मचारियों ने भी आज तक ऐसी अंतिम इच्छा नहीं सुनी थी। लोग अपने आखिरी समय में अपने चाहने वाले और अपने परिवार से मिलते हैं लेकिन इस अपराधी की इच्छा ने इतिहास रच दिया। उसका कहना था कि वो मरने से पहले बैजू बावरा फिल्म का रफी का गाया गाना ‘ऐ दुनिया के रखवाले’ सुनना चाहता है। इस पर एक टेप रिकॉर्डर लाया गया और उसके लिए वह गाना बजाया गया। मोहम्मद रफी की आवाज़ में ऐसा जादू था कि वह किसी को भी अपना बना ले। एक बेहतरीन संगीतकार के साथ एक बेहद शालीन इंसान मोहम्मद रफी का जन्म आज के दिन सन 1924 को हुआ था। 31 जुलाई 1980 को दुनिया को अलविदा कह गए रफी की ज़िंदगी में भी उतार चढ़ाव आए थे लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। रफी जी का जीवन एक खुली किताब की तरह था। चाहें उनका अफेयर हो या उनकी शादी लेकिन एक किस्सा है जो आपने कभी नहीं सुना होगा।

mohammed rafi
सिर्फ खाना खाने लंदन गए थे रफी

मोहम्मद रफी खाने के बेहद शौकीन थे जिस तरह उन्हें खाने का शौक था उसी तरह का बढ़िया खाना उनके पर घर बना करता था। अच्छे मेहमाननवाज़ रफी अक्सर अपने घर अपने दोस्तों को खाने पर भी बुलाया करते थे। उनकी बहू यास्मीन ख़ालिद ने एक मीडिया चैनल में दिए इंटरव्यू में बताया था कि एक बार मोहम्मद साहब ब्रिटेन में आयोजित एक शो में गए थे। यास्मीन और उनके पति ख़ुर्शीद रफी जी से जब वहां मिलने गए तो उनका मूड किसी बात से खराब था, जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्या हुआ है तो उन्होंने बताया वहां उन्हें ढंग का खाना नहीं मिल रहा। इसके बाद मोहम्मद रफी ने ख़ुर्शीद से पूछा कि यहां से लंदन जाने में कितना समय लगेगा। ख़ुर्शीद ने जवाब दिया लगभग 3 घंटे। फिर रफ़ी जी तुरंत बहू यास्मीन की तरफ मुड़े और तपाक से पूछा “क्या तुम एक घंटे में दाल, चावल और चटनी बना सकती हो? यास्मीन ने जब हां कहा तो रफी बोले, “चलो लंदन चलते हैं।” बिना किसी को इत्तेलाह किए वे यास्मीन और ख़ुर्शीद लंदन चले गए और शो शुरू होने से पहले दाल, चावल और चटनी खाकर चले भी आए।

happy birthday rafi ji

Hindi News / Hot On Web / फांसी पर लटकने से पहले उसने कहा- “इस सिंगर का एक गाना तो सुना दो यार” फिर जेल कर्मचारी रह गए सन्न

ट्रेंडिंग वीडियो