मोहम्मद रफी खाने के बेहद शौकीन थे जिस तरह उन्हें खाने का शौक था उसी तरह का बढ़िया खाना उनके पर घर बना करता था। अच्छे मेहमाननवाज़ रफी अक्सर अपने घर अपने दोस्तों को खाने पर भी बुलाया करते थे। उनकी बहू यास्मीन ख़ालिद ने एक मीडिया चैनल में दिए इंटरव्यू में बताया था कि एक बार मोहम्मद साहब ब्रिटेन में आयोजित एक शो में गए थे। यास्मीन और उनके पति ख़ुर्शीद रफी जी से जब वहां मिलने गए तो उनका मूड किसी बात से खराब था, जब उनसे पूछा गया कि उन्हें क्या हुआ है तो उन्होंने बताया वहां उन्हें ढंग का खाना नहीं मिल रहा। इसके बाद मोहम्मद रफी ने ख़ुर्शीद से पूछा कि यहां से लंदन जाने में कितना समय लगेगा। ख़ुर्शीद ने जवाब दिया लगभग 3 घंटे। फिर रफ़ी जी तुरंत बहू यास्मीन की तरफ मुड़े और तपाक से पूछा “क्या तुम एक घंटे में दाल, चावल और चटनी बना सकती हो? यास्मीन ने जब हां कहा तो रफी बोले, “चलो लंदन चलते हैं।” बिना किसी को इत्तेलाह किए वे यास्मीन और ख़ुर्शीद लंदन चले गए और शो शुरू होने से पहले दाल, चावल और चटनी खाकर चले भी आए।