इस बात की तस्दीक के लिए कोई भी गूगल पर भिखारी शब्द लिख के देख सकता है। सामने जो परिणाम आएगा उसे देख के आप हैरान रह जाएंगे। वहीं पाकिस्तान की आवाम में भी भिखारी शब्द को सर्च करने पर प्रधानमंत्री इमरान खान का नाम आने की नाराजगी साफ है। ऐसे में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की विधानसभा में एक प्रस्ताव पेश किया गया है। इस प्रस्ताव में गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई को समन भेजने की बात है और साथ ही उनसे इस बात की जानकारी भी मांगी गई है कि गूगल में भिखारी शब्द सर्च करने पर इमरान खान की तस्वीर आने का क्या कारण है। इस बात की तस्दीक पाकिस्तान की एक पत्रकार ने सोशल मीडिया में प्रस्ताव की फोटो शेयर करके की है। ऐसे में यह सवाल उठना भी लाजमी है कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है।
बता दें कि गूगल सर्च में जब भी कोई चीज खोजी जाती है तो वह उस शब्द को एक कीवर्ड के तौर पर समझता है और उसी एल्गोरिदम के आधार पर इसे सर्च करता है। ऐसे में जो भी पुरानी खबरें या फोटो सर्च से संबंधित उसे मिलते हैं तो वह उसका रिजल्ट देता है। इसमें किसी भी प्रकार मानवीय हस्तक्षेप नहीं होता है। इस बारे में खुद गूगल के सीईयो सुंदर पिचाई भी यह बात कह चुके हैं जब उनसे अमेरिका के राष्ट्रपति को गूगल सर्च में इडियट वाले मामले में जवाब तलब किया गया था।