पुलिस को चकमा देने के लिए साइकिल से ही समुद्र पार करने निकला शख्स मगर फिर भी बच न पाया
अरुणाचल प्रदेश ( Arunachal Pradesh ) के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ( Pema Khandu ) ने इस वीडियो को अपने ट्वीटर से शेयर किया है। वीडियो में दिख रही बच्ची पापा को पीएम नरेंद्र मोदी के नागरिकों को 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान घर में रहने की याद दिलाती है।
इस 15 सेकंड के वीडियो में बच्ची कहती है- प्रधानमंत्री जी ने बोला है कि नहीं जाना बाहर, वरना कोरोनावायरस आ जाएगा. ..नहीं मत जाओ बाहर.” फिर उसके पिता कहते हैं, ”मुझे प्लीज जाने दो…” फिर बच्ची चिढ़ाते हुए कहती है, ”नहीं बाहर कहीं नहीं जाना है।
युवराज सिंह ने अफरीदी के लिए मांगा सपोर्ट तो भड़क उठे लोग, ट्वीटर पर ट्रेंड करने लगा #ShameOnYuvi
पेमा खांडू ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ”देखिए क्या हुआ जब बेटी के सामने पिता ऑफिस जाने का बहाना करने लगा..वो दरवाजे पर आकर खड़ी हो गई और पीएम की अपील याद दिलाने लगी। अरुणाचल की इस छोटी सी बच्ची को भी यह समझ आ रहा है कि घर में रहकर ही कोरोनावायरस को हराया जा सकता है।