क्लो ने डॉग की क्लिप शेयर करते हुए कहा – ‘वह लाल रंग में बहुत प्यारा लग रहा है, उसे चोरी होने से बचाने के लिए ऐसा किया। वह मेरे इलाके में एक दुर्लभ नस्ल है।’
यह भी पढ़ें – अजब प्यार की गजब कहानी, पति को छोड़ दो सहेलियां शादी के रिश्ते में बंधी, जाने पूरा मामला
क्लो की ओर से अपने डॉग को लाल रंग में रंगने पर लोग काफी नजर आए। खास तौर पर पेट लवर्स ने उन्हें जमकर फटकरा लगाई। क्लो पर नाराजगी जाहिर करते हुए एक यूजर ने लिखा ‘डॉग को लाल रंग में रंगने से उसकी देखभाल का कोई लेना देना नहीं है।’
वहीं एक अन्य यूजर ने इसे लोगों का ध्यान आकर्षित करने का तरीका बताया। यूजर ने कहा कि यह आप अपने स्वार्थ के लिए कर रही हैं। अपने कुत्ते का सहारा लेकर लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना ठीक नहीं है।
इसके साथ ही एक अन्य यूजर ने कहा कि टिकटॉक और इंस्टाग्राम पर फेमस होना सब जानते हैं, लेकिन इसके लिए जरूरी नहीं कि डॉग के साथ दुर्व्यवहार किया जाए। हालांकि कुछ यूजर्स क्लो के स्पष्टीकरण से संतुष्ट भी नजर आए।
क्लो ने दी सफाई
लोगों के प्रतिक्रिया के जवाब में, क्लो ने भी सफाई दी। क्लो ने कहा कि वो ‘कुत्ते’ के अनुकूल ओपॉज डॉग हेयर डाई का इस्तेमाल करती है। जो एक पुच-उपयुक्त गैर-विषाक्त फर डाई है। इस डाई के इस्तेमाल से डैंडी के फर को नरम और फ्लफी बनाए रखने में भी मदद मिलती है।
टिकटॉक के साथ-साथ इंस्टाग्राम पर साझा किए गए एक वीडियो में क्लो ने बताया कि उसके पालतू ‘कुत्ते’ को लाल रंग से रंगने के पीछे एक खास वजह है। रंगने से उसके चोरी होने की संभावना कम है और उसे आसानी से पहचाना जा सकता है। क्लो ने कहा कि डैंडी का कलर ब्राइट होने के चलते अब वो किसी कार या वाहन से नहीं टकराएगा।
यह भी पढ़ें – कार में बच्चे के साथ पैरेंट्स कर रहे थे ‘Road Safety से खिलवाड़’, वायरल VIDEO में देखें फिर क्या हुआ