इस डॉक्टर ने मौत के बाद निकाल लिया था आइंस्टीन का दिमाग और फिर…
मयागंज अस्पताल की चिकित्सक डॉ़ पूनम बताती हैं, “मंगलवार रात सभी कुत्ते अचानक भौंकने लगे। कुछ देर इंतजार के बाद भी उनका भौंकना कम नहीं हुआ। बाद में जब बाहर जाकर देखा तो सभी कुत्ते एक सांप से जूझ रहे थे और सांप को घायल कर चुके थे। कुछ देर बाद तीन कुत्ते वहीं गिर गए, जबकि एक कुत्ता सांप से जूझता रहा। अंत में उसने सांप को मार डाला और वह भी गिर गया।”
सांप द्वारा कुत्ते को काटने से चारों कुत्तों की मौत हो गई। यह सारा वाकया घर के सामने लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। डॉ़ पूनम के भाई बॉबी ने बताया कि सभी कुत्ते बचपन से ही घर में पले-बढ़े हुए थे। कुत्तों के शवों को घर की चारदीवारी में ही दफना दिया गया है। इन कुत्तों की मौत पर पूरा घर सदमे में है, परंतु कुत्ते की वफादारी और बहादुरी की चर्चा आसपास के लोग खूब कर रहे हैं।