चूहे-बिल्ली के बीच हुआ भीषण युद्ध, हवा में उड़कर बिल्ली पर किया अटैक… देखें Video
इस बार उन्होंने एक ऐसा वीडियो ( Video ) पोस्ट किया, जिसको देखकर हर कोई मजे ले रहा है। वीडियो में उनकी बेटी पास में ही बुर्के में बैठी नजर आईं। सकलैन ( Saqlain Mushtaq ) वीडियो में नए लुक में नजर आ रहे हैं, उन्होंने पिंक रंग की विग और मेकअप किया हुआ था।
दरअसल इस वीडियो में सकलैन ( Saqlain ) बता रहे हैं कि उनकी बेटी ने उनका ये मेकअप ( Makeup ) किया। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ”घर पर ही रहें, सुरक्षित रहें और इस क्लिप को एन्जॉय करें। यह वीडियो बड़ी तेजी के साथ वायरल हुआ।
इस वीडियो देख सोशल मीडिया ( Social Media ) यूजर्स सकलैन मुश्ताक को खूब ट्रोल कर रहे है। एक यूजर ने कहा, ”मेकअप थोड़ा ज्यादा हो गया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ”कोरोनावायरस ( coronavirus ) ने सकलैन के अंदर छिपी औरत को फिर से जगा दिया है।